फ़िल्म केदारनाथ के खिलाफ हिन्दु संगठन का ज्ञापन
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
धार-दिनांक 08 -12 -2018 ,आज धार कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को फ़िल्म केदारनाथ के खिलाफ हिन्दु संगठन का ज्ञापन दिया गया हिंदु जागरण मंच के नेता सोनू गायकवाड़ ने बताया की हिन्दु भावनाओं को आहात करने के उद्देश्य से केदारनाथ फिल्म का निर्माण किया गया है यह फिल्म लव जेहाद को बढ़ावा देती है एंव हिंदु धार्मिक स्थलों की पवित्रता को खंडित करती है इस फिल्म को उत्तराखण्ड में कई जिला अधिकारियो ने अपने जिले में प्रतिबंध किया है।
अतः धार कलेक्टर से ज्ञापन देकर निवेदन है कि आप भी अपने जिले में उक्त फिल्म को प्रतिबंधित करे। इस अवसर पर अनेक हिंदु कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment