2019 चुनाव के पहले यदी रामलला का मंदिर नही बना तो अभी राज्य हारे है अब केंद्र की बारी है - श्री भार्गव
धर्मेन्द्र अग्निहोत्री
हैलो -धार पत्रिका
बदनावर- विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वावधान में श्री राम जन्म भूमि पर राम मंदिर निर्माण हेतु धार्मिक अनुष्ठान हनुमान चालीसा का पाठ एवं श्री राम जी की शोर्य यात्रा का आयोजन बजरंग दल प्रखंड बदनावर के द्वारा किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में मालवा प्रांत संगठन मंत्री बृजकिशोर भार्गव, अशोक मुकती विहिप जिला उपाध्यक्ष, शम्भुगिरी जी महाराज, विशुद्वनन्द जी महाराज, गुलाब गोकरण जी महाराज, मंगिलाला जाट समरसता प्रमुख, लाखन सिह जादोन बजरंग दल जिला संयोजक, हरिओम पाटीदार सह सयोजक, प्रहलाद प्रजापती प्रखंड अध्यक्ष, प्रेम पाटीदार, संजय मकवाना आदी मंचासीन थे संचालन प्रखंड मंत्री धर्मेन्द्र सिह डोडिया ने किया आभार प्रहलाद प्रजापत ने माना
भार्गव ने अपने उद्बोधन में कहा विश्व में केवल भारत ही ऐसा देश है जिसे माता का दर्जा दिया जाता है 70 साल पहले भारत के एक हिस्से लाहौर में भारत माता की जय बोली जाती थी पर आज नहीं बोली जाती पूरे विश्व में भारत जैसी श्रेष्ठ भूमि नहीं है जिस दिन भारत भूमि से अयोध्या निकल गई तो भारत माता नहीं होगी और यदि अयोध्या से राम निकल गए तो अयोध्या नहीं होगी जब अयोध्या नहीं रहेगी तो भारत नहीं रहेगा कुछ बाबरी के वंशज आज भी जीवित है वो यह कहते हैं कि मंदिर तो बहुत है रोजगार मकान दुकान भोजन कपड़े की सोचना चाहिए मंदिर की नही पर जहा ! उन बाबरी के वंशज को में कहना चाहता हु जहा रामजी ने जन्म लिया वहा राम जी का मंदिर निर्माण जल्द किया जायेगा श्री भार्गव ने भाजपा पर निशाना साधते हुवे कहा श्री राम के नाम पर राजनीति करने वालो की अब खेर नही है तिन राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम तो एक छोटा सा नमूना है लोक सभा चुनाव के पहले यदी मंदिर निर्माण नही होता है तो केंद्र का भी यही हश्र होगा 1528 से पहले अयोध्या में राम मंदिर ही था एक आक्रांता बाबर आया उसने अपने मंत्री मीर बाकी को भेजकर मंदिर तुडवा कर वहां बाबरी मस्जिद का निर्माण हिंदुओं के स्वाभिमान एवं अयोध्या को समाप्त करने के लिए करवाया था ! तब से 76 बार लड़ाई लडी है 6 दिसम्बर 1992 में इसी के परिणाम स्वरूप बाबरी मस्जिद ढांचा गिराया गया था 1984 में राम मंदिर के निर्माण की योजना बनी मंदिर आंदोलन के लिए जो चंदा इकट्ठा किया गया उस से हजारो ईट वह पत्थर खरीद लिए गए थे जिसकी नकाशी हो चुकी है 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद को गिराकर वहां राम लला को टेंट में विराजमान कर दिया गया पर 26 साल बित गए कई सरकारे आई व गयी पर राम लला वनवास झेल रहे है अब भव्य मंदिर का निर्माण होना शेष है अगर सुप्रीम कोर्ट मंदिर निर्माण के लिए सुनवाई नहीं करती है तो हम सरकार से इसके लिए अपील करेंगे और हमारी अपील नहीं सुनी जाती है तो उसके लिए बड़े से बड़ा आंदोलन विहिप और बजरंग दल करेगा
पूरा नगर प्रभु श्री राम के नारों से गुंजायमान हूवा
शोर्य यात्रा को लेकर पुरे नगर को सजा कर घर घर भगवा झंडा लगाया ! साथ ही यात्रा में आये सभी हिन्दू वीरो ने भी भगवा रंग की ड्रेस पहनी हूवी थी मानो बदनावर नगर पूरा भगवा रंग में रंग गया हो जिधर देखो उधर भगवा रंग ही छाया था यात्रा सभामंच चोराहे से प्रारम्भ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुवे डीजे की धुन पर नाचते गाते हुवे व् प्रभु श्री राम के जयकारे लगा कर हिन्दू वीर चल रहे थे यात्रा का कई जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया
No comments:
Post a Comment