शिवराज कैबिनेट के 13 मंत्री को इस बार करारी हार का सामना करना पड़ा
शिवराज कैबिनेट के 13 मंत्री हार गए, 2013 में 10 मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा था
संजय शर्मा
हैलो -धार
भोपाल - शिवराज कैबिनेट में कुल 31 मंत्री थे। 13 मंत्री चुनाव हार गए। वजह एंटी-इनकम्बेंसी रही है। अगर 2013 के चुनावों की बात की जाए तो तब शिवराज सरकार के 10 मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा था।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि टिकट वितरण में गड़बड़ी हुई। मोह के कारण कुछ लोगों के टिकट नहीं काटे गए, जिसका नुकसान हुआ। व्यक्तिगत एंटी-इनकम्बेंसी थी, इसलिए हमने बाद में 200 पार के नारे को बदलकर चौथी बार शिवराज का नारा दिया था।
मप्र में ये मंत्री हारे
1 जयंत मलैया,2 उमाशंकर गुप्ता3 ,शरद जैन,4 जयभान पवैया 5 दीपक जोशी 6,अंतरसिंह आर्य,7 ललिता यादव,8 रुस्तम सिंह,9 ओमप्रकाश धुर्वे,10 बालकृष्ण पाटीदार,11 लाल सिंह आर्य,12 अर्चना चिटनीस 13 नारायण सिंह कुशवाह,
No comments:
Post a Comment