प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धार भोज उत्सव समिति ने माँ वाग्देवी का चित्र भेंट किया, ज्ञापन सौंपा
संजय शर्मा
संपादक हैलो -धार
धार- भोजशाला की मुक्ति एवं उसके गौरव की पुर्नस्थापना के लिए दृढ संकल्पित भोज उत्सव समिति द्वारा झाबुआ में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में जाकर भोज उत्सव समिति के हिंदू नेता अशोक जैन ने मां वाग्देवी का चित्र भेंट किया एवं भोजशाला में मां वाग्देवी की प्रतिमा ब्रिटिष संग्राहलय से मुक्त करवाने एवं भोजशाला में स्थापित करने हेतु ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर विष्वास पांडे, हेमंत दौराया, श्याम मालवा विषेष रूप से मौजूद थे। उक्त जानकारी सुमित चौधरी ने दी।
No comments:
Post a Comment