भाजपा ने मेरे साथ किया है अन्याय पूर्व मंडी बोर्ड डायरेक्टर राजेश अग्रवाल ने की घोषणा लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव
धर्मेंद्र अग्निहोत्री
हैलो धार न्यूज़
बदनावर- टिकट को लेकर चल रहे घमासान व अपने आप को ठगा महसूस कर रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंडी बोर्ड भोपाल के डायरेक्टर राजेश अग्रवाल ने आज अपनी जिनिंग फैक्ट्री में राय मशवरा के लिए हर गांव से अपने समर्थकों को बुलावा भेजा उनके निमन्त्रण पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक फैक्ट्री पहुंचे एवं अग्रवाल को निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया ! जनता के इस प्रेम को देख उत्साहित राजेश अग्रवाल ने 6 नवम्बर को कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने की घोषणा की है ! राजेश अग्रवाल जनसंघ के जमाने से पार्टी के लिए कार्य करते आये हैं व मंडी बोर्ड डायरेक्टर रहते हुए अग्रवाल ने बदनावर विधानसभा के कई गांव में करोड़ों रुपए कै विकास कार्य करवाये हैं व सहज भाव से सबके बीच में उपस्थित होने से सबके चहेते हैं विधानसभा क्षेत्र में अग्रवाल एक साफ छवि के नेता के तौर पर माने जाते हैं राजनीति के चाणक्य नहीं होने के कारण उन्हें हर बार मुंह की खानी पड़ती हैं उनके सरल व्यक्तित्व के कारण जनता उन्हें विधायक के रूप में देखना चाहती है पिछली बार भी राजेश अग्रवाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की थी पर पार्टी द्वारा अच्छे पद का आश्वासन देकर उनका पर्चा उठवा लिया था अग्रवाल ने भी भोलेपन में आलाकमान की बात मानकर अपना पर्चा उठा लिया अग्रवाल द्वारा बताया गया की उन्हें कहा गया था कि अगली बार आपको ही भाजपा की ओर से प्रत्याशी बनाया जाएगा पर पार्टी के द्वारा ऐसा नहीं किए जाने से मेरे साथ अन्याय किया हुवा है जिससे मैं एवं मेरे समर्थक असंतुष्ट हैं समर्थकों की भावना का आदर करते हुए मैं विधायक के लिए निर्दलीय परचा दाखिल करूंगा !
No comments:
Post a Comment