भाजपा प्रत्याशी श्रीमती नीना वर्मा और बेटी स्वाति वर्मा ने किया ग्राम तोरनोद - खिलची पुरा क्षेत्र में जनसंपर्क
संजय शर्मा
संपादक हैलो -धार
धार- भारतीय जनता पार्टी की धार विधानसभा की प्रत्याशी श्रीमती नीना विक्रम वर्मा और उनकी बेटी स्वाति वर्मा ने धार ग्रामीण मंडल के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क कर जनता से आशीर्वाद प्राप्त किया।
शुक्रवार को ग्राम तोरनोद - खिलचीपुरा में जनसंपर्क मेँ श्रीमती वर्मा ने कहा की हमने सदैव विकास को अग्रणीय रखा है और विकास की मुख्य धारा से क्षैत्र को जोडा है।
उन्होने विकास कार्यों के आधार पर भाजपा को वोट देने की अपील की। जनसंपर्क में भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ शरद विजयवर्गीय ,कन्हया लाल यादव ,मंडल अध्यक्ष दिलीप पटेल ,कमल बोरदिया, दुले सिह, चंचल , राधेश्याम ,दिलीप राठौर,कृपाराम पाटीदार,विष्णु रेवतिया,विष्णु घमंडी,गोविंद अमर सिंह, राकेश नानूराम,प्रकाश बोरदिया,भेरूलाल जीनारायण बोरदिया,हेमन्त बोरदिया सहित अनेक ग्रामीण जन थे।
No comments:
Post a Comment