धार विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति प्रभासिंह गौतम, ने किया धार के वार्डो में जनसम्पर्क
हैलो -धार
धारः- धार विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति प्रभा बालमुकुन्दसिंह गौतम ने गुरूवार को धार के तिरूपतिनगर, शरद नगर, मगजपुरा, दीनदयालपुरम आदि क्षैत्रों में जनसम्पर्क किया। मतदाताओें एंव कालोनीवासियों से कांग्रेस और अपने लिये मतदान की अपील करते हुवे कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर मध्यप्रदेश के साथ-साथ धार का विकास ही मेरा लक्ष्य होगा, आप लोग भाजपा के बहकावें और झुठ में नही आये, असैर कांग्रेस को ही वोट करे।
इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष पं. धीरज दिक्षीत, नगरपालिका अध्यक्ष पर्वतसिंह चैहान, षहर कांग्रेस अध्यक्ष गौतम प्रजापत, गंगाराम जोशी , राकेश डोड, अषोक सोंलकी, कैलाश तिवारी, शंकर चौहान, लियाकत पटेल, ष्याम नागर, टोनी छाबडा, संजय भिडोदिया, जगन यादव, श्रीमति मीना डोड श्रीमति सीमा डोड, नीना अग्रवाल, पार्षद बंटी डोड, शिखा वर्मा, सिद्वार्थ भुरिया सपना यादव, जया कुशवाह, रंजीता चौहान, जयमासला जांगडे, नीलू गनावा, भूुरीबाई, श्रीमति तिवारी, बिदेष्वरी देवडा, सुनिताबाई मुकेश सोनी, राहुल वर्मा, बबलू कुषवाह, सुनिल चोहान, रिंकू यादव, सुरेन्द्र सिंह बग्गा, अभय चौहान, ज्योति बाफना, राजेन्द्रकुमार दिपेन्द्र ठाकुर, ताजू वसुनिया, धर्मेन्द्र भदोरिया, मोहन डामोर ,मनीश मावी, राजेश सिंह,राहुल सुर्वे, राजेश नाहर राजेश कामदार, धर्मंन्द्र, राठौर, बिहारी सोंलकी, हरी हरोरे, मनीष भार्गव सोरभ त्रिवेदी, करण चैहान, अजय, विकास राजपूत, पवन चौहान, सजू दरबार, जितू बाबा, सहित समस्त धार नगर के कांग्रेस पदाधिकारीगण एंव कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment