HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 16 November 2018

राठौर समाज अन्नकूट महोत्सव के तहत तीन दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण के साथ समापन

 राठौर समाज अन्नकूट महोत्सव के तहत तीन दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण के साथ समापन 

सकल पंच राठौर समाज का अन्नकूट आज, निकलेगी शोभायात्रा 
संजय शर्मा 
हैलो -धार 
          धार-  सकल पंच राठौर समाज अन्नकूट महोत्सव के तहत शनिवार को भगवान सत्यनारायण की पालकी एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी। शाम को समाजजनों के अन्नकूट का महोत्सव होगा। इधर महोत्सव के तहत पिछले तीन दिनों से सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा था। इस प्रतियोगिता में विजेताओं को शुक्रवार को पुरस्कृत किया गया। मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 नवंबर से सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई थी। इसके तहत रंगोली, केश सज्जा, नृत्य, फैंसी डेÑस, चित्रकला का आयोजन किया गया। इसमें विजेताओं को मुख्य अतिथि समाजसेवी शंकरलाल राठौर एडव्होकेट, पूर्व समाज अध्यक्ष द्वारकाधीश राठौर के आतिथ्य में पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन संगीता कमल राठौर, निर्मला विजय राठौर ने किया। इस दौरान समाज अध्यक्ष गिरीश राठौर, अन्नकूट महोत्सव के अध्यक्ष चयन राठौर, मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष सन्नी राठौर, नवयुवक मंडल अध्यक्ष जीनू राठौर, अशोक राठौर, राजू राठौर, विशाल राठौर सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे। 
शाम को मातृशक्ति ने निकाली रैली 
        अन्नकूट महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का संदेश और सामाजिक एकजुटता व महिला सशक्तिकरण का संदेश लेकर समाज की बालिकाओं, महिलाएं वाहन रैली के रूप में शुक्रवार शाम को नगर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण किया। मातृशक्ति वाहन रैली में समाज की महिलाओं ने केसरिया दुपट्टे, साफे पहन रखे थे। श्री राठौर ने बताया कि आवला नवमीं पर समाज द्वारा अन्नकूट महोत्सव का प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है। शनिवार 17 नवंबर आवंला नवमीं पर समाज की धर्मशाला स्थल पर अन्नकूट का आयोजन होगा। 
यह रहे विजेता 
        समाज द्वारा आयोजित समाजजनों की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में रंगोली स्पर्धा में बबीता अखिलेश राठौर, सपना शांतिलाल राठौर, आयुषी राजेश राठौर क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। इसी प्रकार केश सज्जा  में प्रतिभा राजेश राठौर, संगीता राठौर, बबीता अखिलेश राठौर विजेता रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में वैकुंठ जीतेन्द्र राठौर प्रथम आए। फैंसी डेÑस स्पर्धा में यतिका नितिन राठौर, श्रेयांशी राजेश राठौर, अनन्या राजेश राठौर विजेता रहे। वहीं नृत्य प्रतियोगिता में यशस्विनी कमल राठौर, धूमी अंतिम, गायत्री भीम राठौर विजेता रहे। गुरुवार को गरबा प्रतियोगिता का भी आयोजन सांस्कृतिक उत्सव के तहत किया गया। जिसमें जय अंबे गरबा ग्रुप प्रथम विजेता रहे। वहीं द्वितीय क्रम पर आरोही गरबा ग्रुप पुरस्कृत हुआ है। 

No comments:

Post a Comment