कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति प्रभा बालमुकुन्दसिंह गौतम ने धार विधानसभा के घाटाबिल्लौद, एंव नगरपालिका धार के नौंगाव में किया जनसम्पर्क
हैलो धार
धारः- धार विधानसभा से कांग्रेस की प्रत्याशी श्रीमति प्रभासिंह गौतम ने षनिवार को ग्राम घाटाबिल्लौद एंव धार नगर के नौंगाव क्षैत्र में घर घर पहुचकर अपने लिये वोट मांगे व आर्षिवाद प्राप्त किया, नौंगाव में क्षैत्रवासीयों ने श्रीमति गौतम का पुष्पाहारो से स्वागत किया गयाद्व मतदाताओं से चर्चा करते हुवें श्रीमति गौतम ने कहा कि भाजपा सरकार पिछले 15 वर्ष से प्रदेश और धार दोनों जगह है, फिर भी धार की जनता और पुरा क्षैत्र अपनी बुनियादी सुविधाओं के लिये मोहताज है, धार नगरपालिका में करोडों के भ्रष्टाचार हुवे करने वाले लौगो को भी आप जानते हो, और जिन्होनें संरक्षण दिया उनको भी आप जानते हो, पूर्व नगरपालिका में भाजपा के लौगो ने धार नगर में हर कार्यो में घोटाले किये, दिलावरी योजना पाईप लाईन, टंकी निार्मण, आदर्ष सडक से लेकर नलकूप में तीनः तीन गुना केबल डाली गई, और भ्रष्टाचार किया गया लेकिन धार के जनप्रतिनिधि चुप रहे, जब कोई मौन रहता है तो वह हिस्सेदार भी रहता है, आपने 15 वर्ष इन झुठ बोलने वाले को दिये इस बाार परिवर्तन किजीए, और कांग्रेस का साथ दिजीए, में वादा या घोषणा नही करने आई हुं वचन देने आई हुं की आप मुझे चुने, और अपना अमुल्य वोट कांग्रेस को दे मैं हमेषा आपके बीच रहकर आपके लिए कार्य करने को तैयार रहुगी।
जनस्मपर्क के दौरान श्रीमति गौतम के साथ धार नगर के समस्त कांग्रेस पदाधिकारीगण पार्षदगण कांग्रेस कार्यकर्ता एंव आमजन उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment