विधिक सेवा प्राधिकरण धार द्वारा मध्यस्थता जागरूकता शिविर संम्पन
समस्या आने पर न्याय नहीं समाधान होना चहिए - श्रीमती आरती शर्मा
हैलो -धार
संजय शर्मा
धार/ - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धार द्वारा मध्यस्थता जागरूकता शिविर का आयोजन स्थानीय कार्यालय न्यायालय धार में रखा गया। जिसमें जिले भर के पैरालिगल वांलिटियर को मध्यस्था जागरूकता के बारे में भोपाल से आये मास्टर ट्रेनर श्रीमती आरती शर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। श्रीमती आरती शर्मा ने बताया की समस्या आने पर न्याय नहीं समाधान होना चहिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मध्यस्थता के तहत 80 प्रतिशत पारिवारिक विवाद का हल हो सकता है।
साथ-साथ जिला विधिक सेवा जिला अधिकारी श्रीमती रेखा द्विवेदी द्वारा समाज व कानून के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। व सभी पैरालिगल वांलिटियर को डोर -टू-डोर केंम्पियन विधिक सेवा प्राधिकरण पेम्पलेट वितरण को कहा । यह जानकारी पैरालिगल वांलिटियर मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी।
No comments:
Post a Comment