मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पूरे जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया कलेक्टर सिंह ने धार में ध्वजारोहण किया
संजय शर्मा
संपादक हैलो धार
धार- मध्यप्रदेश स्थापना दिवस गुरूवार को पूरे जिले में हर्षोल्लास एवं गरिमामय समारोहपूर्वक मनाया गया। कलेक्टर दीपक सिंह ने जिला मुख्यालय पर स्थित शासकीय हाईस्कूल क्रमांक-1 परिसर में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। समारोह में राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर स्कूली छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में शासकीय भोज कन्या उचत्तर माध्यमिक विद्यालय धार की छात्राओं कोे सामूहिक नृत्य में प्रथम स्थान, शासकीय भोज उचत्तर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 धार की कु. अमीशा-संजय सोलंकी को एकल गीत (कत्थक स्टेप) में द्वितीय स्थान, शासकीय कन्या उचत्तर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 4 धार की छात्राओं को सामूहिक नृत्य में तृतीय स्थान पुरस्कार प्रदाय किया। इसी प्रकार शासकीय उचत्तर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 धार की छात्र-छात्राओं को सामूहिक नृत्य में चतुर्थ स्थान, विकासखण्ड बाग के आदिवासी नृत्य दल को आदिवासी पारम्परिक गीत प्रस्तुत करने पर पॉंचवा स्थान तथा बुरहानपुर आदिवासी नृत्य दल को छटवां पुरस्कार दिया गया।
कलेक्टर श्री सिंह ने इस समारोह में छात्र-छात्राओं को आकृषक सांस्कतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर पुरस्कृत किया। इस समारोह में मंचासीन अतिथियों ने विधानसभा निर्वाचन-2018 के लिए 28 नवम्बर 2018 को होने वाले मतदान दिवस पर मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आयोजित जिला स्तरीय स्लोगन एवं जिंगल प्रतियोगिता, भाषण तथा क्विल प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, रांगोली प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए।
इस समारोह में छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता के लिए गीत प्रस्तुत किया। श्री सिंह ने इस अवसर पर मतदाताओं को 28 नवम्बर को मतदान दिवस पर मतदान करने और अन्य मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अंत में मध्यप्रदेश गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अरूणा बोडा ने किया।
इस समारोह में पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह, वन मण्डलाधिकारी सतेन्द्र सागर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर.के. चौधरी, अपर कलेक्टर दिलीप कापसे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार द्विवेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शंकरलाल सिंगाड़े सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग ब्रजेशचन्द्र पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एस.के. बंसल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धार वीरेन्द्र कटारे, उप संचालक कृषि आर.एल. जामरे, उप संचालक पशु पालन अशोक बरेठिया, उप संचालक उद्यानिकी के.एस. मण्डलोइ, सांख्यिकी अधिकारी के.एल. रावत, तहसीलदार भास्कर गाचले, मुख्य नगरपालिका अधिकारी डॉ . मधु सक्सेना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एम.एल. काग सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं, पत्रकारगण, नगरवासी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment