नीना विक्रम वर्मा ने धार नगर में जनसम्पर्क का शुभांरभ किया सेकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपिल की
संजय शर्मा
संपादक हैलो -धार
धार - भारतीय जनता पार्टी की धार विधानसभा की लोकप्रिय प्रत्याशी नीना विक्रम वर्मा ने नौगांव स्थित गणेश मंदिर के दर्शन कर धार नगर में जनसम्पर्क का शुभारंभ किया। नौगांव के वार्ड क्रमांक 1,2,3 में मोहल्ले-मोहल्ले, गली-गली जाकर भाजपा सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यो के आधार पर भाजपा वोट देेने की अपील करी। कई जगह श्रीमती वर्मा का तिलक कर साफा पहनाकर, आरती उतार कर भव्य स्वागत किया गया। बच्चों व महिलाओं में विशेष उत्साह देखा गया। विशेषकर उन परिवारों ने श्रीमती वर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया, जिनके यहा बिजली के बील केवल 200 रुपयें प्रतिमाह आ रहें है और कच्चे मकान में रहने वालों को प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्के मकान मिल गये है।
इस जनसम्पर्क में नगर अध्यक्ष अनिल जैन (बाबा), नरेश राजपुरोहित, कालीचरण सोनवानिया, अजय फकीरा, राजेश हारोड, ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, देवेन्द्र रावल, ममता जोशी, कुसुम सोलंकी, विनीता जोशी, रीमा राठोड, सोनु ठाकुर, पुष्पा चावडा, अल्पना जोशी, प्रज्ञा ठाकुर, बिस्सो बेन, सीमा सोनी, सपना सिसोदिया, लक्ष्मी नरोरे, अर्चना मुकाती, अनिता अग्रवाल, स्वाती वर्मा, मंजु बघेल, संजय मकवाना, बादल मालवी, पुरुषोत्तम चैहान, दिपक पंवार, सोनिया राठौर, मीनु कुरेशी, प्रविण गर्ग, किशोर खलिफा, अनुप गुप्ता, कमल हारोड, रंजन चंदेल, कैलाश पिपलोदिया, हेमराज सुजान, किशोर सुजान, मनिष मकवाने, राहुल परमार, बालकृष्ण चावडा, छोटु मकवाने, हुजेफा, जीवन पंवार, सन्नी होरा, शिवशंकर श्रीवास्तव, महेश चैहान, राजेश चैहान, ईश्वर वैष्णव, मुकेश सिसोदिया, राघव बाजीगर, सौरभ त्रिपाठी, रमेश रायकवार, आदित्य जाधव, कृष्णकांत राठौर आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे साथ ही पार्षदगण, महिला मोर्चा कार्यकर्ता, युवा मोर्चा, अभिभाषकगण एवं भाजपा पदाधिकारीगण उपस्थित थें।
यह जानकारी विधानसभा मीडिया प्रभारी आशिष गोयल ने दी।
No comments:
Post a Comment