बूथ जीता तो धार और मध्यप्रदेश जीता -- विक्रम वर्माबूथ जीता तो धार और मध्यप्रदेश जीता -- विक्रम वर्मा
डॉ. रावजी शक्ति केन्द्र की पन्ना प्रमुखों की बैठक संपन्न
संजय शर्मा
हैलो-धार
डॉ. रावजी शक्ति केन्द्र की पन्ना प्रमुखों की बैठक संपन्न
संजय शर्मा
हैलो-धार
धार - बूथ जीता तो धार और मध्यप्रदेश जीता, आप सभी जिम्मेदार बूथ प्रभारी और पन्ना प्रमुख अपने-अपने बूथ पर डटकर कार्य करें और अपने बूथ को विजय दिलाए, निश्चित रूप से हम धार और मध्यप्रदेश में पुन: कमल खिलाकर विकासशील धार विधानसभा और समृध्दशाली मध्यप्रदेश बनाएंगे उक्त बात पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देते हुए कहीं, साथ ही शक्ति केन्द्र के पालक जिला उपाध्यक्ष कन्हैयालाल यादव ने पार्टी की कामकाजी योजना के तहत् पन्ना प्रमुखों के कार्ययोजना विषय पर मार्गदर्शन किया इस अवसर पर संभागीय सह मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष अनिल जैन बाबा उपस्थित थे l
उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने अपने बूथ को प्रचंड बहुमत से जिताने का संकल्प लिया l बैठक का संचालन शक्ति केंद्र संयोजक पार्षद विपिन राठौर व आभार योगेश देवड़ा ने माना l ज्ञात हो भाजपा द्वारा धार नगर के सभी बूथों को क्षेत्र के आधार पर 9 नौ शक्ति केंद्रों में विभाजित करते हुए अपनी चुनावी कार्ययोजना तैयार की हैं l बैठक में शक्ति केन्द्र के सभी बूथ प्रभारी ईश्वर वैष्णव, राजेन्द्र राठौर, कुंदन भूरिया, लक्ष्मण पटेल, प्रवीण भूरिया, दिलीप पिचड़वाल, गौरव वैष्णव, अंकित कोहली, गिरिश वसुनिया सहित सभी बूथ के पेज प्रमुख उपस्थित थे
उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने अपने बूथ को प्रचंड बहुमत से जिताने का संकल्प लिया l बैठक का संचालन शक्ति केंद्र संयोजक पार्षद विपिन राठौर व आभार योगेश देवड़ा ने माना l ज्ञात हो भाजपा द्वारा धार नगर के सभी बूथों को क्षेत्र के आधार पर 9 नौ शक्ति केंद्रों में विभाजित करते हुए अपनी चुनावी कार्ययोजना तैयार की हैं l बैठक में शक्ति केन्द्र के सभी बूथ प्रभारी ईश्वर वैष्णव, राजेन्द्र राठौर, कुंदन भूरिया, लक्ष्मण पटेल, प्रवीण भूरिया, दिलीप पिचड़वाल, गौरव वैष्णव, अंकित कोहली, गिरिश वसुनिया सहित सभी बूथ के पेज प्रमुख उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment