भारतीय जनता पार्टी की धार विधानसभा की प्रत्याशी नीना विक्रम वर्मा ने पीथमपुर क्षेत्र में किया शानदार तूफानी जनसंपर्क
संजय शर्मा
संपादक हैलो -धार
धार - भारतीय जनता पार्टी की धार विधानसभा की प्रत्याशी नीना विक्रम वर्मा ने धार विधानसभा के पिथमपुर नगरपालिका क्षेत्र में शानदार प्रभावी जनसंपर्क किया। श्रीमती नीना विक्रम वर्मा और भाजपा कार्यकर्ताओं ने विगत वर्षों में पूरे पीथमपुर क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई है और पिथमपुर को शासन द्वारा हाल ही में तहसील का दर्जा प्राप्त हुआ है ।प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी पिथमपुर वासियों को लगातार मिलता रहा है। इन्हीं आधार पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने और नेताओं ने नीना वर्मा के साथ घर घर जाकर जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील करी।
प्रातः 10:00 बजे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वार्ड क्रमांक 4, 5, 6 ,7, 8 ,9, 10, 11, 12 ,13, 15, 16 और 17 में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, इंडस टाउन, छत्रछाया कॉलोनी ,मनमानी कॉलोनी, जय नगर ,संजय जलाशय रोड, वैष्णव कॉलोनी ,पटेल मोहल्ला ,मीणा मोहल्ला, सरगरा मोहल्ला में सघन जनसंपर्क किया। कई जगह तिलक लगाकर आरती उतारी गई और हार फूल से नीना वर्मा का भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय वैष्णव देवेंद्र पटेल प्रकाश धाकड़ नंदकिशोर वर्मा अशोक पटेल राजेंद्र रघुवंशी नगर पालिका अध्यक्ष कविता वैष्णव भाजपा पदाधिकारी गण सुभाष जायसवाल रामचरण यादव अमृत जैन गणेश जायसवाल विक्की शर्मा हंसराज पटेल अमृत रघुवंशी संजय शर्मा किशोर ढ इया संजय सोनी सी डी पाटील तेजराम राठौर राजेश वैष्णव डॉ कृपाराम मुकाती हरपाल चंदेल अतुल पटेल श्री राम उस्ताद सुनीता पटेल चंदा खरे उमा सोनिक क्षमा जायसवाल संध्या शर्मा राम बिरला प्रदीप चोकसे रूबल शेखावत सुमित जैन मनोज पटेल जावेद खान अनूप मीणा अर्जुन धाकड़ सहित पार्षदगणमहिला मोर्चा युवा मोर्चा भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह जानकारी विधानसभा मीडिया प्रभारी आशीष गोयल ने दी।
No comments:
Post a Comment