बदनावर मुस्लिम समाज नेता शकिल खान के नेतृत्व सेकड़ो संख्या में मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की
संजय शर्मा
संपादक हैलो -धार
बदनावर- आज शाम (बकरा बाजार/हाट बाजार में) को सेकड़ो कि संख्या में मुस्लिम कार्यकर्ता ने मो. शकिल खान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी कि सदस्यता ग्रहण की एवं विधायक भंवरसिंह शेखावत को फलो से तोला गया।
भाजपा सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर कांग्रेस छोडकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर सय्यद जफर अली हाफीज बादशाह, बब्बु हाजी साहब, शफी छिपा, मंजुर भाई, सलीम मंसुरी, सय्यद नवाब भाई, अस्पाक, शानु खान जाहिद उसेन, मुस्ताक खान वारसी, वासीप खान, मित्र मण्डल, सय्यद शाहिद अली, नवाब मित्र मण्डल, बल्लु मदनी मित्र मण्डल, पर पुर्व विधायक खेमराज पाटीदार, रामेश्वर मुकाती, सुभाष धोका, रमेश पटेल, प्रेमचन्द परमार, राकेश राठोड, संचालन संतोष ने किया, आभार नईम खान ने माना, तथा मितेश शर्मा बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment