HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday 6 November 2018

बदनावर में निर्दलीय ने दिखाया दम भाजपा के बागी राजेश अग्रवाल ने विशाल जन समर्थकों के साथ भरा नामांकन

बदनावर में निर्दलीय ने दिखाया दम भाजपा के बागी राजेश अग्रवाल ने विशाल जन समर्थकों के साथ भरा नामांकन 

धर्मेंद्र अग्निहोत्री 
हैलो -धार 
         बदनावर-  भाजपा के पूर्व मंडी डायरेक्टर भोपाल राजेश अग्रवाल तमाम अटकलों को खत्म करते हुए आज विशाल जन समर्थन के साथ अपना नामांकन पर्चा रिटर्निंग अधिकारी प्रताप सिंह चौहान को जमा करवाया सर्वप्रथम जिनिंग फैक्ट्री से रैली की शुरुआत की गई जिसमें विशाल जन समुदाय को देख कर अग्रवाल भावुक हो उठे रैली मैं आगे आगे  ढोल पर लोग नाचते हुए नारे लगाते हुए  हाथ में  तख्तियां  व  अग्रवाल का  बड़ा फोटो लेकर  चल रहे थे
        रैली नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई बस स्टैंड पहुंची जहां पर जनता का अभिवादन करते हुए हैं नुक्कड़ सभा भी आयोजित की श्री अग्रवाल ने सभा मे बताया कि बाहरी नेता शेखावत स्थानीय नेताओं को कुकुरमुत्ता शब्द से पुकारते हैं कई बार वहां खुले मंच से भी हमें अपमानित करते हैं आए हैं हम सभी नेताओं ने मिलकर भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान से अपील की थी किसी भी स्थानीय व्यक्ति को टिकट दे पर पार्टी ने हमारी एक भी नहीं सुनी इसीलिए जनता के चाहने पर मैं आज यहां पर नामांकन भरने आया हूं आप जनता के हाथ में है मुझे जीत दिलाना ! 
            जनता के पूछे जाने पर  की पिछली बार भी आपने  निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था  पर पार्टी का प्रेशर आने पर आपने  फार्म उठा लिया था के जवाब में श्री अग्रवाल ने बताया कि अबकी बार कितना भी प्रेशर राय चाहे सीएम फोन लगाएं मैं अपनी गर्दन कटवा लूंगा पर अब की बार नामांकन वापस नहीं लूंगा श्री अग्रवाल ने कहा कि बदनावर के नेताओं में किसी में भी प्रतिनिधित्व करने का हक नहीं जो बाहरी व्यक्ति को हमारे ऊपर लाकर थोप दिया जनता ही फैसला करेगी क्या आपको स्थानीय को वोट देना है  या बाहरी को यात्रा मार्ग में कई जगह मंच लगा कर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया इतना विशाल जन समुदाय देखकर दोनों प्रमुख दल भाजपा व कांग्रेस में चिंता की लकीर देखी गई
       अग्रवाल की इस रैली में भाजपा विधायक शेखावत के साथ जो लोग दिखाई दे रहे थे वही लोग अग्रवाल की रैली में भी उपस्थित होकर अग्रवाल के साथ होने की बात कह रहे थे भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता व कई पदाधिकारी खुलकर राजेश अग्रवाल के साथ दिखाई दिए इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह चुनाव काफी रोचक होने वाले हैं पार्टी के दबाव में जरूर कार्यकर्ता अग्रवाल से दूरी बनाए हुए हैं पर अब खुल कर साथ देने की बात कह रहे हैं

No comments:

Post a Comment