18 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी के इंदौर रैली को लेकर बैठक संपन्न
संजय शर्मा
हैलो -धार
धार- आगामी 18 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इंदौर में होने वाली आम सभा को लेकर धार नगर पालिका कार्यालय में जिला प्रभारी बाबू सिंह रघुवंशी की उपस्थिति में नगर के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें इंदौर जाने वाले कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित की गई। इस अवसर पर दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा ने भी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर धार विधानसभा के बारे में विचार विमर्श किया और कहा कि मध्य प्रदेश की संगठनात्मक गतिविधि का उदाहरण देश के अन्य स्थानों पर दिया जाता है। यहां बूथ स्तर पर मजबूत कार्यकर्ताओं की फौज है जिसके आधार पर हम यह कह सकते हैं कि प्रदेश में चैथी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है।
उन्होंने यह कहा कि धार विधानसभा से मेरी सास चुनाव मैदान में हैं और वे चुनाव के दौरान एक बार क्षेत्र में अवश्य आते हैं। उनका यह दौरा उनका पारिवारिक है। पार्टी संगठनात्मक दृष्टि से उन्हें राजस्थान प्रभार दिया गया है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील भी की। इस अवसर पर विधानसभा पालक देवेंद्र पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष अनंत अग्रवाल, सीसीबी अध्यक्ष राजीव यादव , मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी,धार नगर अध्यक्ष अनिल जैन बाबा, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश धाकड़, वरिष्ठ नेता प्रकाश जैन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती ममता जोशी ,नगर पालिका उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सनी रिन, नरेश राजपुरोहित,श्रीमती कुसुम सोलंकी,रीमा राठौर,सोनू ठाकुर ,प्रज्ञा ठाकुर , देवेंद्र रावल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक का संचालन नगर महामंत्री राजेश हारोड ने किया।
No comments:
Post a Comment