जिला जेल धार में गांधी जयंती पर अच्छे आचरण के चलते एक कैदी की साज़ सज़ा कर दी रिहाई
संजय शर्मा
हैलो धार
धार- धार जिला जेल धार में महात्मा गांधी की 150 वी जयंती पर कैदी की औपचारिक रूप से रिहाई की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त न्यायधीश अतुल खंडेलवाल, विशेष अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अधिकारी श्रीमती रेखा द्विवेदी, अध्यक्षता जेल अधीक्षक सतीश उपाध्याय,थे।
कार्यक्रम में सर्व प्रथम अतिथि द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलित किया, मुख्य अतिथि न्यायधीश श्री खंडेलवाल ने अपने उद्बोधन में कहा की हमे गांधी जी जैसा सरल और सहज होना चाहिए हर व्यक्ति परोपकार की भावना होगी तो कई अपराध नही कर सकता ,आपकी वाणी में मिठास से हर व्यक्ति को अपना बना सकते हैं।
अतिथि श्रीमती रेखा द्विवेदी ने कहा की महात्मा गांधी के एक- एक वाक्य को हमारे जीवन का आदर्श बनाना है।
जेल अधीक्षक सतीश उपाध्याय ने बताया की आज महात्मा गांधी जयंती पर दस साल की सजा काट रहे किशन पिता दयाराम को अच्छे आचरण के चलते किशन तीन वर्ष पूर्व सज़ा माफ़ कर औपचारिक रूप से रिहाई की गई,कैदी किशन अप्रैल 2012 में आया था ।अब तक 6 वर्ष 6 माह 1 दिन हो चुका है, लगभग 65 प्रतिशत सजा काट ली है,किशन ग्राम सादराबाद फरसपुरा थाना धामनोद का रहने वाला है।
इस अवसर पर राम अवतार सिंह परिहार,पैरालीगल वालेंटियर श्रीमती लेखा शर्मा, संजय शर्मा ,योग शिक्षक विश्वजीत शर्मा,जेल शिक्षक ए एन मार्शल,उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन जेलर यशवंत मांझी ने किया।
No comments:
Post a Comment