कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह द्वारा धार विधानसभा क्षेत्र के कोटवारों को शपथ दिलाई
संजय शर्मा
हैलो धार
धार - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सिंह ने सोमवार को यहॉं जिला पंचायत परिसर में धार विधानसभा क्षेत्र के महिला-पुरूष कोटवारों को शपथ दिलाई कि मैं भारत के लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाएं रखुगां और स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण चुनाव की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाशा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करूंगा। वोट देना देश के लोकतंत्र का सम्मान है। मतदाताओं को मत देने के लिए प्रेरित करूंगा।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रिटर्निंग ऑफिसर वीरेन्द्र कटारे, तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर भास्कर गाचले, अन्य अधिकारी तथा कोटवार उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment