HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday, 4 October 2018

पैरालीगल वालेंटियर द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

 पैरालीगल वालेंटियर द्वारा  विधिक  साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

       धार- माननीय श्रीमती सरिता सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश /अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धार के मार्ग-दर्शन में दिनांक 04  अक्टूबर  , 2018 को अजयपाल धर्मशाला लाल बाई माता मंदिर के पीछे विधिक अधिकार एंव स्वरक्षण के अंतर्गत  पैरालीगल वालेंटियर द्वारा एक  साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया ,
       कार्यक्रम में अपर सत्र न्यायधीश अतुल कुमार खण्डेलवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दवरा महिलाओं को समाज निर्माण एंव स्वछता के कार्यो में समाज के सभी लोगो को सक्रिय भागीदारी निभाए जाने हेतु प्रेरित किया। जिला  विधिक सेवा प्राधिकरण अधिकारी श्रीमती रेखा दिवेदी ने महिलाओ को मतदान हेतु जागरूक किया एंव यातायात  नियम की जानकारी दी। 
           इस अवसर पर  पैरालीगल वालेंटियर श्रीमती अर्चना मुकाती ,गरिमा रामपाल ,सुनीता गौड़ योगेश मालवीय ,ह्रदय मुकाती  द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी पैरालीगल मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी।  

No comments:

Post a Comment