नेहरू युवा केन्द्र ने मनाई लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती, ली एकता की शपथ
संजय शर्मा
हैलो धार
धार- खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र धार द्वारा जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की गई व अतिथि द्वारा पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में वीरेंद्र सिंह कृष्णवत प्रशिक्षण अधिकारी,लेखापाल श्रीमती किरण यादव,नेहरू युवा केन्द्र प्रोग्राम कोडिनेटर सुश्री मिताली हरदेनिया,हमारा प्रयास सेवा संस्थान अध्यक्ष संजय शर्मा,कार्यक्रम प्रभारी योगेश मालवीय,सहित अनेक युवा मंडल सदस्य उपस्थित थे। सुबह जिला प्रशासन द्वारा आयोजित रन फॉर युनिटी दौड़ में भी सभी युवा मंडल ने भाग लिया था।
सभी को राष्ट्रीय एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई और अंत में पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को दो मिनिट का मौन रख कर श्रदांजलि दी गई।
No comments:
Post a Comment