भागवताचार्य पंडित सोनु शर्मा द्वारा ब्रह्मकुंडी में सात दिवसीय कथा का समापन
दिंनाक 27 अक्टुम्बर 2018
धार- इंदौर नाक स्थित ब्रह्मकुंडी में सात दिवसीय भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ कथा का अमृत रसपान भागवताचार्य पंडित सोनु शर्मा द्वारा किया जा रहा था जिसका समापन अवसर पर क्षेत्र की धर्म प्रेमी जनता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।श्री हरि सत्संग कथा समिति द्वारा विगत सात दिनों तक आयोजन किया जा रहा था भागवताचार्य पंडित सोनु जी शर्मा ने कथा प्रसंगों को विस्तृत वर्णन कर सभी धर्म प्रेमी जनता को बताया की आप ने सात दिन भागवत पुराण महत्तम को जितना भी समझा है उसे अपने जीवन में अवश्य अनुशरण करें।भागवताचार्य द्वारा कथा प्रसंगों के बीच बीच में सुमधुर भजनों से धर्म प्रेमी जनता का आनंद का वातावरण बना दिया।
कथा समापन अवसर परआरती में विशेष रूप से विकास शर्मा खरसोड़ा, पत्रकार संजय शर्मा,शांति लाल शर्मा ,ग्यारसीलाल,सुभाष सोलंकी,पदम सिंह भाटी नयन कुमार शर्मा,राम नायक,रमेश चंद्र मुछाल,दशरथ मुछाल,जितेन्द्र मुछाल, सहित अनेक माता बहनें उपस्थित थे। अंत में समिति द्वारा माह प्रसादी वितरण की गई।
No comments:
Post a Comment