HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday 14 October 2018

पेरालीगल वालेंटियर्स द्वारा विधिक साक्षरता शिविर एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया

पेरालीगल वालेंटियर्स द्वारा विधिक साक्षरता शिविर एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया
 

हैलो - धार 
       धार-माननीय सरिता सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धार के मार्गदर्शन में रविवार को उत्कृष्ट विद्यालय में पेरालीगल वालेंटियर द्वारा विधिक साक्षरता शिविर एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर सत्र न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री अतुल खंडेलवाल जी,विशेष अतिथि जिला उपभोक्ता फोरम सदस्य श्री डॉ दीपेंद्र शर्मा, अतिथि नगर पालिका मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती  मधु सक्सेना जी, ,डॉ ए के बरेठिया, श्रीमती रजनी यादव ,पेरालीगल वालेंटियर्स संजय शर्मा,योगेश मालवीय, लेखा शर्मा ,भारती बारिया मंचासीन थे।
         सर्व प्रथम माँ सरस्वती चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम की विधिवत शुभारंभ किया गया।मुख्य अतिथि श्री खंडेलवाल जी ने अपने उद्धबोधन में व्यक्त किया कि आप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से आम जनों बच्चों महिलाओं वृद्धजनों असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के कानूनी अधिकारों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करा सकते हैं ।
      डॉ दीपेंद्र शर्मा ने कहा की मध्यप्रदेश जन अभियान के बीएसडब्लू विद्यार्थी आप सभी स्वछता एवं सामाजिक कार्य सराहनीय कर रहे हो,हमें मतदात अवश्य करना चाहिए यह हमारा अधिकार है, हमारे आस पास दोस्त मित्र को भी प्रेरित करें।
        मधु सक्सेना जी ने अपने उद्बोधन में कहा की आप सभी अपने घर, स्कूल,ऑफिस के आसपास स्वच्छता अभियान से जुड़ कर लोगो को स्वच्छता  के लिए प्रेरित करे आज हमारे शहर को स्वच्छता में सम्मानित किया गया है,ओर भी अनेक पुरुस्कार मिले इस सोच को रखते हुए हमें स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए।
         कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर विकासखंड समन्वयक श्रीमती रजनी यादव ,विद्यार्थी भारती बारिया ,शाहरुख पटेल,मुकेश सिंह ठाकुर,सुखदेव आदि का सम्मान किया गया।इस अवसर पर पेरालीगल सदस्य अमर सिंह पारा, लेखा शर्मा, अर्चना मुकाती, गरिमा रामपाल,प्रीति परमार,संगीता मालवीय सहित मेंटर ज्योति शर्मा, जितेंद्र सिंह, जगदीश भाभर,पूजा व्यास,कैलाश रावत उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन विवेक गौड़ व आभार पेरालीगल संजय शर्मा ने माना।

No comments:

Post a Comment