धार में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओ की सभा को संबोधित किया
राफेल डील की जांच हो तो दो ही नाम निकलेंगे, एक अनिल अंबानी और दूसरा नरेंद्र मोदी: राहुल
19 साल बाद धार पहुंचे राहुल, राफेल को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशानाराहुल का भाषण किसान, आदिवासी और दलित समुदाय पर रहा केंद्रित
हैलो धार
धार - कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को संकल्प यात्रा में शामिल होने धार पहुंचे। उन्होंने यहां राफेल पर मोदी सरकार को एक बार फिर से घेरते हुए कहा कि सीबीआई के निदेशक राफेल मामले की जांच करने वाले थे। इसलिए देश के चौकीदार ने रात दो बजे उनको हटा दिया।
उन्होंने कहा कि सीबीआई निदेशक को इसलिए हटाया गया। क्योंकि देश का चौकीदार डरता है कि कहीं राफेल डील की जांच हो गई तो दो ही नाम निकलेंगे। एक अनिल अंबानी, दूसरा नरेंद्र मोदी। मोदी देश के नहीं अनिल अंबानी, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और विजय माल्या के चौकीदार हैं। चुनाव के दौरान मोदी जी कहते थे अच्छे दिन आएंगे। अब अच्छे दिन का जुमला कुछ इस प्रकार से सामने आ रहा है। अच्छे दिन आएंगे, चौकीदार चोर है।
No comments:
Post a Comment