भाजपा जनसंपर्क अभियान में खुलकर दिख रही गुटबाजी विधायक खेमा व स्थानीय नेता अलग थलग
धर्मेंद्र अग्निहोत्री
हैलो धार
बदनावर- भारतीय जनता पार्टी द्वारा कमल दीपावली महोत्सव के अंतर्गत घर घर जाकर पार्टी के नाम की अलख जगाई जा रही हैं कार्यकर्ता पार्टी को जिताने के लिए घर घर दस्तक दे रहे हैं एवं भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचा कर अबकी बार फिर भाजपा को वोट देने के लिए अपील कर रहे हैं दो गुटों में बटकर भाजपा विधायक भंवर सिंह शेखावत व स्थानीय नेता दोनों दो धडो में बटे हुए दिखाई दे रहे हैं एक और विधायक भंवर सिंह शेखावत कार्यकर्ताओं को लेकर चामला पट्टी व अन्य क्षेत्रों में भाजपा की जन कल्याणकारी योजनाओं का बखान करते हुए दिखाई दे रहे हैं पिछली बार की तुलना में उनके साथ एक भी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मौजूद नहीं है इससे यह साफ दिखाई पड़ रहा है कि भाजपा में कितना अंतर कलेश चल रहा है स्थानीय नेताओं में पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार महेंद्र सिह चाचूबना मनोज सोमानी राजेश अग्रवाल ध्रुवनारायण सिह बिड्वालए प्रकाश राव सावंत अध्यक्ष गजेंद्र सिंह डोडिया शिवराम सिंह रघुवंशी जिलापंचायत सदस्य रजनीश मालवीय परमानंद पाटीदार और भी कई नेता विधायक शेखावत से दूरी बनाए हुए हैं इस प्रकार की गुट बाजी बीजेपी में पहले कभी नही देखी गयी
टिकट वितरण करेंगे भाजपा का भविष्य तय
चुनाव आते ही हैं जिस प्रकार भाजपा के सभी नेता एकजुट होकर बाहरी नेता भंवर सिंह शेखावत का पुरजोर विरोध कर रहे हैं उसका परिणाम है कि पार्टी बार बार चिंतन मनन कर रही हे और अभी सिंगल नाम की घोषणा नहीं कर पाई हैं स्थानीय नेता भोपाल से लगा कर दिल्ली तक की दौड़ लगा चुके हैं व पार्टी आला कमान को स्थानीय नेताओं में से किसी को भी प्रत्याशी घोषित करने की बात बता चुके है स्थानीय मेसे टिकिट मिलने पर पुरी निष्ठा से कार्य कर व जीताने की बात कही गयी हैं ऐसे में पार्टी आलाकमान भी असमंजस में है किसे टिकट दें और किसे टिकट नहीं दे ! भंवर सिंह शेखावत इंदौर से आकर बदनावर में विधायक गिरी कर रहे हैं बदनावर से इंदौर की दूरी 100 किलोमीटर है और इसी को लेकर कार्यकर्ताओं में असंतोष का माहौल है कि हमारा विधायक सहजता से हमारे बीच में उपलब्ध हो व बदनावर विधानसभा मै कार्यकर्ताओं की पूछ परख रखें इसके विपरीत भंवर सिंह शेखावत कार्यकर्ताओं की अवहेलना करते आए हैं उन्हें अपशब्द कहते आये हैं इसी का परिणाम है की आज विधायक अकेले अकेले नजर आ रहे हे यदि भंवर सिंह शेखावत को पार्टी टिकट देती है तो भीतराघात का डर उन्हें भी रहेगा पिछली बार का चुनाव मोदी लहर में 13 दिन में शेखावत जीत गए थे पर अब कोई लहर काम नही करेगी पिछली बार पार्टी आलाकमान द्वारा सभी स्थानीय नेताओं को पार्टी के लिए कार्य करने के लिए दबाव बनाया गया था कार्यकर्ताओ ने भी पुरी निष्ठा से काम कर पार्टी को विजयश्री दिलवायी थी पर शेखावत ने निष्ठावान कार्यकर्ताओं को दरकिनार करते हुवे कल के आये नेताको महत्व देकर स्थानीय नेताओं को शून्य कर दिया ! अब पार्टी आलाकमान भी किस मुंह से इस बार भी शेखावत का साथ देने के लिए कहेगी पिछली बार तो स्थानिय नेता राजेश अग्रवाल निर्दलीय पर्चा भी दाखिल कर चुके थे पर पार्टी द्वारा दबाव बना कर उन्हें उचे पद पर आसीन होने की बात कहकर परचा उठावा लिया था इस बार राजेश अग्रवाल खुले तौर पर कहते दिखाई दे रहे हैं कि मुझे भाजपा टिकट देकर प्रत्याशी नही बनाती हे तो मैं अब की बार निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा जो कि भाजपा के लिए काफी सोचनीय विषय हैं
No comments:
Post a Comment