HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 15 October 2018

शंकरपुरा घाट पर वाहनों को लूटने का प्रयास कर रहे पांच बदमाशों को पुलिस ने लिया गिरफ्त मे

शंकरपुरा घाट पर वाहनों को लूटने का प्रयास कर रहे पांच बदमाशों को पुलिस ने लिया गिरफ्त मे

धर्मेंद्र अग्निहोत्री 
हैलो धार 
        बदनावर-  लगातार चोरी व लूट की घटना  को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह  ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों व पूरी टीम को अलर्ट रहने के लिए निर्देशित किया है चुनावी वर्ष होने एवं वर्षा कम होने के कारण पुलिस को अपना काम और अधिक मुस्तैदी से करना पड़ रहा है इसी क्रम में रोड पेट्रोलिंग के दौरान भैंसोला चौपाटी पर सूचना मिली कि शंकरपुरा घाट पर बदमाश रास्ते से गुजर रहे वाहनों को लूट की नियत से निशाना बना पत्थर मार रहे हैं सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा एवं एसडीओपी जयंत सिंह राठौड़ कै मार्गदर्शन मै थाना प्रभारी पवन सिंघल उप निरीक्षक अनिल कुमार धुरैया, विरेंद्र कुमार कनौजिया, अब्दुल रज्जाक खान ,रमेश चंद्र भाभर, प्र आरक्षक दिनेश सिसौदिया ,अनिल ,नरेंद्र सिंह परिहार, द्वारा दो टीम बनाई व शंकरपुरा के ग्रामीणों का सहयोग लेकर शंकरपुरा घाटी पर बदमाशों की घेराबंदी की पुलिस होने की सूचना मिलते ही बदमाश जंगल की ओर भागने लगे घेराबंदी कर चोरो  कौ पकड़ा गया बदमाशों द्वारा पुलिस दल पर भी पत्थर बरसाए गए जिसमें पुलिस का सहयोग करने आये ग्रामीण मांगू सिंह पिता शांति लाल भूरिया को सिर मै चोट लगी उपचार कै लिये शासकीय अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती किया गया पुलिस की घेराबंदी में महेश पिता मुन्नालाल चौहान जाति मोगिया निवासी मसरवाडिया खालसा तेजाजी चौक उज्जैन मुकेश नवल सिंह मेडा  निवासी ग्राम बोरिया गोविंद पिता कालू सिंह चौहान जाति मोगिया निवासी जेल रोड बदनावर भगवान सिंह पिता बापू सिंह सोलंकी निवासी मियांखेड़ी गोविंद पिता भेरू निनामा जाति भील निवासी शंकरपुरा को पकड़ा जिनके पास से दो मोटरसाइकिल बिना नंबर की एक थैली पत्थर दो तलवार 3 लाठी बरामद हुई है आरोपियों  के विरुद्ध धारा 399, 402 भादवी एवं 25 बी आर्म्स एक्ट में कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है टीम की इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक विरेंद्र सिंह द्वारा थाना प्रभारी पवन सिंघल व टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की।

No comments:

Post a Comment