HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday 14 October 2018

सपाक्स पार्टी बहुत जल्दी एक बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी -राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी

सपाक्स पार्टी बहुत जल्दी एक बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी -राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी 

धर्मेंद्र अग्निहोत्री 
हैलो धार 
         बदनावर-  सपाक्स पार्टी  द्वारा राठौर धर्मशाला बदनावर में बैठक का आयोजन किया गया बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी राष्ट्रीय महामंत्री सुरेश तिवारी धार जिला संयोजक अशोक शास्त्री उपस्थित हुए  हीरालाल त्रिवेदी ने आगामी विधानसभा को  लेकर  बदनावर में  सपाक्स  कार्यकर्ताओं  से चर्चा करते हुए कहा कि सपाक्स पार्टी का विरोध किसी भी जाति समाज या एसटी एससी वर्ग से नहीं है यह सारे हमारे भाई हैं हमारी लड़ाई हर उस गरीब के लिये हे  क्योंकि किसी भी परिवार में गरीबी जाति देखकर नहीं आती इसीलिए सपाक्स पार्टी किसी जाति धर्म कि नहीं सपाक्स पार्टी हर वर्ग के लिए है जो सामाजिक सुविधा से वंचित हैं जिसका वर्तमान सरकार शोषण कर रही है आज देश में राजनीतिक पार्टियां वोट की राजनीति के लिए देश की जनता में इस प्रकार जातिवाद की खाई पैदा कर रही हैं जिससे देश के नागरिक आज एक दूसरे को जातियों के आधार पर नफरत की नजरों से देखने लगे हैं जिससे आरक्षण भस्मासुर की तरह अपने पैर पसार रहा है
        यदि इस जातिगत आरक्षण पर समय रहते लगाम नहीं लगाया गया तो आने वाले समय में या हमें और हमारी आने वाली पीढ़ियों में ग्रह युद्ध जैसी स्थिति पैदा कर देगा आज आरक्षण हमारे देश की प्रतिभाओं को देश में उचित स्थान सम्मान ना मिल पाने के कारण देश से बाहर जाने के लिए विवश कर रहा है और आरक्षण का लाभ आरक्षित वर्ग से भी गरीब लोगों को ना मिलते हुए सक्षम लोग सालों कौ  पीढ़ी दर पीढ़ी इसका लाभ मिल रहा हैं और सपाक्स इसका विरोध करती हैं आज बच्चे के जन्म से ही हमारी सरकार बच्चों में भेदभाव की राजनीति करने लगी हे 1  वर्ग के बच्चे को पैदा होने पर आर्थिक मदद दूसरे वर्ग के बच्चे के लिए  कोई सुविधा नहीं यह कैसा न्याय हैं क्या बच्चा जाते देखकर पैदा होता है स्कूलों में 1 वर्ग के बच्चों को छात्रवृत्ति मुफ्त कॉपी किताब फ्री मिलती हैं और एक वर्ग के बच्चों को कुछ नही जबकी वहा बहुत गरिब हे यह  भेदभाव क्यो सपाक्स पार्टी का मुख्य उद्देश्य देश के हर नागरिक को समानता का अधिकार दिलाना हे आरक्षण जाति कै   आधार पर पूर्ण रूप से बंद करना आरक्षण आर्थिक आधार पर हर वर्ग के गरीब व्यक्ति को मिलना चाहीए शहिद कै  बच्चों और उसकी विधवा को हर दिव्यांग को मिलना चाहीए शिक्षा में बच्चों को समानता का हक उच्च शिक्षण संस्थाओं मे समानता का हक   काला कानून बंद हो एट्रोसिटी एक्ट वर्ग विशेष के लिए सरकार ऐसा  काला कानून लाइ है जिसमें दूसरे वर्ग के व्यक्ति को अपनी बात रखने की आजादी नहीं है जैसे है किसी एसएसटी के व्यक्ति ने अन्य वर्ग के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई वैसे उस व्यक्ति को पुलिस गिरफ्तार करके छह माह के लिए जेल में डाल दिया जायेगा शिकायतकर्ता को केस लड़ने के लिए  सरकार लाखों रुपए की आर्थिक मदद तत्काल प्रदान करेगी जो कि मानव अधिकारों के बिल्कुल खिलाफ हम इस प्रकार के काले कानून का पुरजोर विरोध करते हैं इस लड़ाई में हम सभी वर्गों से एकजुट होकर राजनीति से हमारे मौलिक अधिकारों की लड़ाई में शामिल होने की अपील करते हैं सपाक्स शीघ्र ही बदनावर विधानसभा से नाम की घोषणा करेगा राजनीति करने का मुख्य उद्देश्य है कि सपाक्स पार्टी विजय हो चुनाव जीते अपनी मांगो  बुलंदी से विधानसभा में रख सके बेठक मे बड़ी संख्या मे लोग उपस्थिथ थे.

No comments:

Post a Comment