HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday, 9 September 2018

धार मेंऐतिहासिक निकली भगवा यात्रा ,राष्ट्रीय कवी मुकेश मोलवा हुए शामिल

धार मेंऐतिहासिक निकली  भगवा यात्रा ,राष्ट्रीय कवी मुकेश मोलवा हुए शामिल 

संजय शर्मा 
संपादक हैलो धार 
       धार- धार में प्रतिवर्ष निकलने वाली भगवा यात्रा धार शहर में हर्सोउल्लास  और धूमधाम के साथ निकली ।कश्मीरी हिन्दू बलिदान दिवस के रूप में इस यात्रा का आयोजन होता है । यात्रा के संस्थापक देवकरण जाट ने इसका बिगुल चार वर्ष पूर्व बजाया था । इस ऐतिहासिक गैर  राजनितिक यात्रा में करीब पांच हजार लोग शामिल हुए ।
        यात्रा धार के लालबाग से शुरू हुई ,मुख्य अतिथि मुकेश मोलवा यात्रा संयोजक देवकरण जाट , यात्रा सह संयोजक कमल सिंह सोलंकी , यात्रा प्रभारी चेतन खेर ,संदीप आर्य ,विजय बजरंगी ,सह संरक्षक मनोज बाबा गणेश खेर के द्वारा भारत माता की आरती की गई जिसके बाद डीजे की धुन पर युवाओ के साथ यात्रा प्रारम्भ हुई ।
       इस यात्रा का जगह जगह विभिन्न मंचो के माध्यम से स्वागत किया गया  यात्रा में धार विधायक नीना वर्मा , दिलीप पाटोदिया , उमेश गुप्ता , अनिल जैन बाबा , अशोक जैन विश्वास पांडे  , हेमंत दौराया , डॉ दीपक नाहर सहित विभिन्न राजनितिक पार्टी के लोग भी शामिल हुए .
       यात्रा में युवाओ का उत्साह अति चरम पर देखा गया हाथो में भगवा ध्वज लिए युवा जमकर थिरकते नज़र आये। यात्रा दो घंटे में शहर के राजवाड़ा पहुंची जंहा पर देवकरण जाट ने स्वागत भाषण दिया और यात्रा का मुख्य उद्देश्य भी बताया उन्होंने कहा की जब तक कश्मीर में पंडितो का  विस्थापन नहीं हो जाता तब तक यात्रा निरंतर जारी रहेगी उन्होंने मुख्य अतिथि मुकेश मोलवा का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया । 
       मच पर समिति के चेतन खेर , कमल सिंह सोलंकी ,संदीप आर्य, कमल लोधा , विजय बजरंगी , गणेश खेर मौजूद रहे . मुख्य अतिथि मुकेश मोलवा ने अपने उद्बोधन में वर्तमान परिस्थिति पर अपना बौद्धिक उद्बोधन दिया ।जिसमे उन्होंने कश्मीरी हिन्दुओ के पुनर्स्थापन, राम मंदिर निर्माण सहित रोहिंगिया पर अपनी कविता भी प्रस्तुत की जिसको सुनकर मौजूद हजारो लोगो ने तालियों की गरगराहट से स्वागत किया ।उन्होंने मौजूदा सरकार और पुरानी सरकारों को भी निशाने पर लिया और हिन्दुओ को एक रहने की सलाह दी कार्यक्रम का संचालन मनीष  प्रधान ने किया आभार यात्रा प्रभारी चेतन खेर ने व्यक्त किया ।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी रोहित श्रीवास के द्वारा दी गई।

No comments:

Post a Comment