HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday, 8 September 2018

धार में खंड स्तरीय अंत्योदय मेले एवं लोक कल्याण शिविर का आयोजन सम्पन्न

धार में खंड स्तरीय अंत्योदय मेले एवं लोक कल्याण शिविर का आयोजन सम्पन्न

796 हितग्राहियों को लगभग डेढ़ करोड़ रूपये का हितलाभ वितरित
संजय शर्मा 
हैलो धार 
        धार- जनपद पंचायत धार एवं नगर पालिका धार के संयुक्त तत्वाधान में खण्ड स्तरीय अंत्योदय मेला एंव जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन मिलन महल धार में विधायक धार श्रीमती नीना-विक्रम वर्मा के मुख्य आतिथ्य तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती मोहन पटेल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष जिला पंचायत  कल्याण पटेल, उपाध्यक्ष नगर पालिका  कालीचरण सोनवानिया, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रेशम वर्मा, खण्ड स्तरीय दीनदयाल समिति के सदस्य  कमलसिंह ठाकुर लेबड, विधायक प्रतिनिधि दिलीप सिंह पटेल सहित अन्य जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। 
          कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री एम एल काग ने अंत्योदय मेले के उद्देश्य एवं रूपरेखा से उपस्थितजनों को अवगत कराकर मेले के माध्यम से वितरित किये जा रहे लाभों की जानकारी विस्तार से दी गई। खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेले में विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों के स्टाल लगाकर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने विभागवार स्टॉल पर जाकर प्रदर्षिनयों का अवलोकन किया। शिविर में प्राप्त कुल 5 आवेदनों/शिकायतों का निराकरण किया गया। 
         कार्यक्रम में विधायक श्रीमती वर्मा तथा जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा संबोधित कर जन कल्याणकारी योजनाओ पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। अंत्योदय मेला एवं जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर में जनपद पंचायत धार, उप संचालक पशुपालन, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, सहायक संचालक पि.वर्ग तथा अल्पसंख्यक, एकीकृत बाल विकास परियोजना, सहायक संचालक मत्स्योद्योग, म.प्र.प.वि.वि.कं.लि., एवं खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं में कुल 54 हितग्राहियों को 74 लाख 68 हजार 395 रूपये का मंच से हितलाभ वितरित किया गया। अन्त्योदय मेले में विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं में कुल 796 हितग्राहियों को 1 करोड 49 लाख 93 हजार 377 रूपये का हितलाभ व स्वीकृति प्रदाय की गई। 
         कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अरूणा बोडा ने किया। कार्यक्रम के अंत आभार नगर पालिका मुख्य  अधिकारी डा. मधु सक्सेना ने व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment