HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday, 28 September 2018

उज्जैनी उद्योगिक क्षेत्र का लाभ अब जिला मुख्यालय धार को मिलेगा--विक्रम वर्मा पूर्व केन्द्रीय मंत्री

उज्जैनी उद्योगिक क्षेत्र का लाभ अब जिला मुख्यालय धार को मिलेगा--विक्रम वर्मा पूर्व केन्द्रीय मंत्री 

06 करोड़ की लागत से बनने वाली 2 लेंन सिमेन्ट कांक्रीट सड़क का भूमि पूजन हुआ
संजय शर्मा 
हैलो धार 
        धार -  जिस तरह पीथमपुर उद्योगिक क्षेत्र का लाभ इंदौर को मिल रहा है उसी तरह से अब उज्जैनी उद्योगिक क्षेत्र का लाभ जिला मुख्यालय धार को भी मिलेगा।इस सड़क के बन जाने से इस पुरे क्षेत्र को धार जाने के लिए एक नया और सबसे कम दुरी का माँर्ग प्राप्त होगा।यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने प्रदेश सरकार के द्वारा विकसित किये गए नविन उद्योगिक क्षेत्र उज्जैनी को सबसे कम दूरी पर जिला मुख्यालय धार से जोड़ने वाली सड़क का भूमि पूजन अवसर पर कही।
         गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा एवं धार विधायक नींना विक्रम वर्मा ने 6 करोड़ की लागत से बनने वाली 2 लेंन सिमेन्ट कांक्रीट बंजारी-बायखेड़ा -बनेड़िया सड़क,ग्राम नारायणपुरा में 20 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक,ग्राम बनेड़िया में 14.50 लाख की लागत से बनने वाले पंचायत भवन,04.50 लाख की लागत से बनने वाली नाली निर्माण कार्य का शिला पूजन किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक नींना वर्मा ने कहा कि हमने धार विधान सभा को एक आदर्श विधान सभा बनाने का हर संभव प्रयास किया है।हम विकास के मामले में नंबर वन पर हे।हम वीकास किया है विकास करेंगे के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे हे।कार्यक्रम को जिला पंचायत उपाध्यक्ष कल्याण पटेल,नालछा जनपद अध्यक्ष लाल जी डाबर,दिगठान मंडल अध्यक्ष विनीत मण्डलोई ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर जनपद सदस्य सुरेश सुनानिया, रामेश्वर पटेल,अंतर सिंह पटेल,गोपाल कामदार,उमरावसिंह पटेल,संतुराव सालुंके,भगवान सरपंच,सुभाष सालुंके,भेरू सिंह पटेल,मगन चौहान,कमल ठाकुर,संजय सिंह पटेल,नीलेश कुशवाह,दीपक यादव,मिथलेश सिसोदिया,मनीष पाटीदार शंकर पटेल,गोकुल पांचाल,सोहन तंवर आदि कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
        कार्यक्रम का संचालन धार ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिलीप पटेल ने किया,आभार मंडल महामंत्री जगदीश जोशी ने माना।

No comments:

Post a Comment