HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 27 September 2018

बात-बात में दी गई बच्चों को नियमों का पालन कर आगे बढ़ने की जानकारी

बात-बात में दी गई बच्चों को नियमों का पालन कर आगे बढ़ने की जानकारी

हैलो-धार  
           धार- माननीय श्रीमती सरिता सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीष/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धार के मार्ग-दर्षन में दिनांक 27 सितम्बर, 2018 को आदित्य पब्लिक स्कूल नौगांव, धार में बच्चों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों के अंतर्गत पैरालीगल वालेंटियर श्रीमती लेखा शर्मा, एवं सुश्री मोनिका विरांग द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
      उक्त कार्यक्रम में  अतुल कुमार खण्डेलवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धार द्वारा बच्चों को दिन-प्रतिदिन के उपयोग में आने वाले व्यवहारिक ज्ञान एवं नियमो का सहज एवं सरल ढ़ंग से बच्चों से बातचीत के लहजे में सरल उदाहरणों से अवगत कराकर उन्हें पढ़ने लिखने आगे बढ़ने माता पिता का सम्मान करने बुरी आदतों से बचने, अच्छी बाते सीखने संबंधी जानकारी दी गई। बच्चों द्वारा उनसे पूछे गये सरल सवालों का बहुल ही सरल एवं उचित ढ़ंग से जवाब दिया गया एवं कार्यक्रम में भागीदारी की गई।
उक्त कार्यक्रम के दौरान पीएलव्ही श्रीमती लेखा शर्मा, ने बच्चों को गुड-टच और बेड-टच के बारे में बडे ही सरल ढंग से बताया तथा पीएलव्ही सुश्री मोनिका विरांग द्वारा बच्चों को मोबाईल उपयोग के फायदे एवं नुकसान के बारे में सरल ढंग से बताया। बच्चों द्वारा मोबाईल के संबंध में पूछे गये प्रष्नों का भी सुदर ढंग से जवाब दिया।
शिविर में स्कूल के संचालक अशोक  चौहान, पैरालीगल वालेंटियर्स  संजय शर्मा,  सावन प्रजापत, श्रीमती चंदा परमार, श्रीमती उषा यादव, श्रीमती राधिका मकवाना, सुश्री भाविनी जोधा, सुश्री प्राप्ती राठौर, श्रीमती सोनाली राठौड, श्रीमती अर्चना मुकाती,  योगेश  मालवीय, अमरसिंग पारा,  राहुल भाभर,  शिवसिंह तोमर एवं आदित्य पब्लिक स्कूल के समस्त कर्मचारियों द्वारा भाग लिया।

No comments:

Post a Comment