विधिक सेवा प्राधिकरण धार अधिकारी की अनूठी पहल व्रद्धाश्रम में जाकर उनके परिवारजनों के मध्य संवाद स्थापित कराने का प्रयास
संजय शर्मा
हैलो धार
धार - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण. धार अधिकारी की अनूठी पहल धार में रेड क्रास सोसायटी .धार स्थित व्रद्धाश्रम, आश्रय ग्रह का भ्रमण किया तथा व्रद्धजनों की समस्या को जाना,उनके तथा उनके परिवारजनों के मध्य संवाद स्थापित कराने एवं उनके विधिक अधिकारों की संरक्षा का आश्वासन दिया। भ्रमण दल में अतुल खंडेलवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण.धार, दीपेन्द्र शर्मा सदस्य जिला उपभोक्ता फोरम,संतोष जाट सचिव जि.अधि.संघ,धार एवं पैरालीगल वालेंटियर्स कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment