फोरलेन कपंनी की लापरवाही के चलते बदनावर में बाइक कंटेनर की टक्कर युवक की मोत
धर्मेंद्र अग्निहोत्री
संवाददाता हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
बदनावर - घटगारा गाव से कुछ दूरी पर मालवीय पेट्रोल पंप के सामने कंटेनर युके 04 सीए 9267 और बाईक एमपी 11 उह 3790 की आपस में भिडंत होने से इस दर्दनाक हादसे में परिवार के एक लोते बेटे अजय पिता शांतीलाल लोधा उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम घटगारा की छाती टूटने से मोके पर ही मोत हो जाती उसको हे वही पीछे बेठे सुनील पिता कांतिलाल लोधा उम्र 24 वर्ष टक्कर लगने के बाद दूर फीका जाने से घायाल हो जाता हे मृतक को प्राइवेट वाहन से शासकीय अस्पताल लाया जाता हे जहा पोस्टमार्टम करके शव को परिजनों के सुपुर्द किया घटना की जानकारी मिलते ही पुरे गाव में शोक की लहर दोड जाती हे बताया जा रहा हे की मृतक अजय व् साथी किसी काम से खेत पर जा रहे थे फोरलेन के रिपेयर का काम चलने के कारण एक साइड का रास्ता बंद था वाहानो की आवाजाही एकी ही लाइन पर हो रही थी इसी वजह से ये हादसा हूवा हे ज्यादा रोड उखड़ने के बाद ही रोड कम्पनी ध्यान देती हे व संकेतक भी नही लगाती इसी वजह से कई परीवार से उनका सहारा छीन गया हे पर टोल कम्पनी को कहा किसी के जान की पड़ी हे म्रतक की 3 साल पहले ही शादी हुवी थी व उसकी एक साल की उन्नती नाम की बेटी भी हे जिसने अभी पापा कहना भी नही सिखा था एक बेटी से अपने बाप का प्यार एपत्नी से अपने मांग का सिंदूरए माँ से अपना बेटा छीन गया हादसे की खबर लगते ही परिवार का रो रो कर बुरा हाल हे
टूटा डीवाइडर बना मोत की मुख्य वजह
फोरलेन पर जगह जघह डीवाइडर टूटे हुवे हे कई ढ़ाबो व पेट्रोल पंपों के सामने लम्बी दूरी तय करके नही आना पड़े व दूसरी लाइन से लोग आसानी से आजाए व्यक्तीगत स्वार्थ के कारण जगह जगह डीवाइडर तोड़ दिए गए हे उसी की वझह से कई लोग काल के ग्रास में समा चुके हे बताया जाता हे की मृतक अजय भी खेत पर जा रहा था क्रास करते वक्त यह हादसा हो गया रोड कम्पनी को जल्द टूटे हुवे डीवाइडर को बंद करना चाहिए
No comments:
Post a Comment