HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday, 6 September 2018

निर्वाचन कार्यो की समीक्षा बैठक हुई

सौपें गये कार्य समय पर पूर्ण करें - दीपक सिंह-
      धार- निर्वाचन कार्यो की समीक्षा बैठक गुरूवार को यहॉ जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। श्री सिंह ने इस बैठक में विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों के कार्यो की प्रगति की सघन समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे समय सीमा में कार्य पूर्ण करे।
     श्री सिंह ने बताया कि व्यय प्रबंधन से संबंधित सभी दलों का विधानसभावार 7 सितम्बर को जिला पंचायत सभाकक्ष में  प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। यह प्रशिक्षण विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर धार व बदनावर की वीएसटी, वीवीटी, एसएसटी, एफएस, लेखाटीम, नोडल अधिकारी एमसीएमसी, नोडल अधिकारी व्यय प्रबंधक दलो का प्रशिक्षण 7 सितम्बर को प्रातः 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक  आयोजित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र गंधवानी, कुक्षी, मनावर तथा धरमपुरी वीएसटी, वीवीटी, एसएसटी, एफएस, लेखाटीम, नोडल अधिकारी एमसीएमसी, नोडल अधिकारी व्यय प्रबंधक दलो का प्रशिक्षण 7 सितम्बर को अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। 
   

No comments:

Post a Comment