HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday, 8 September 2018

बदनावर में मुख्यमंत्री कप चयन स्पर्धा आयोजित की गई

बदनावर में मुख्यमंत्री कप चयन स्पर्धा आयोजित की गई 

धर्मेंद्र अग्निहोत्री  
हैलो धार संवाददाता 
         बदनावर-  खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देश में शासकीय नन्दराम चैपाडा उच्चत्तर मा. वि. बदनावर में मप्र डिसेबल क्रिकेट एसोसिएशन व युथ स्पोर्टस क्लब के तत्वावधान मे शनिवार को मुख्यमंत्री कप में कबडडी, कश्ती, फुटबाल, वालीवाॅल, कराते, एथलेटिक्स में गोला फेक, भाला फेंक व 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, व 1000 मीटर का तहसील स्तरीय प्रतियोगिताओं मे जिला स्तर के लिये चयन प्रतियोगिता में 16 वर्ष तक की उम्र के तहसील क्षेत्र के 20 से अधिक स्कूलो के 450 से अधिक बालक बालिकाओं ने भाग लिया।
         दिनभर बारिश के चलते भी बच्चो में उत्साह देखा गया और प्रतियोगिता के लिये ढटे रहें। प्रतियोगिता के बाद चयनित खिलाडियो को जिला स्तर पर खेलो मे भाग लेने के लिए भेजा जाएगा। कार्यक्रम के अतिथि पूर्व मंडी बोर्ड डायरेक्टर राजेश अग्रवाल, सुषमा पाठक, जिला खेल अधिकारी हेमन्त सुबीर, शैलेन्द्र रावल, ललिता बाहेती, विजयलक्ष्मी शर्मा, नेहा शर्मा, रियाज शेख, एपी भारद्वाज आदि अतिथि थे। कार्यक्रम का आयोजन एसोसिएशन अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह जाट, संतोष राव, राजेश होती, अशोक सारण, प्रकाश चैधरी, परमानंद बोराणा, भरत मुकाती, कन्हैयालाल गुर्जर, जोंटी चैधरी आदि ने किया।

No comments:

Post a Comment