पेट्रोल डीजल की बढती किमतो के विरोध मे कांग्रेस कार्यकर्ताओे ने दत्तीगांव के नेतृत्व मे दिया ज्ञापन
धर्मेंद्र अग्निहोत्री
हैलो धार
बदनावर- पेटोल डीजल की बढती कीमतो के विरोध मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बुधवार को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के प्रभारी हर्षवर्धनसिंह दत्तीगांव ने नेतृत्व मे नायब तहसीलदार महेश जैन को दिया तथा कीमत कम करने की मांग की। ज्ञापन मे बताया गया कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार डीजल एवं पेट्रोलियम पदार्थो के दाम मे बढोतरी की जा रही है। इस कारण महंगाई की मार से आम जनता त्रस्त हो रही है। भारत सरकार अपने देश के लोगो को महंगा तेल बेचकर लुट रही है। जबकी कई अन्य देशो को भारत की तुलना में आधे से भी कम दाम में रिफाईन्ड पेट्रोल डिजल का निर्यात कर रही है। निर्यात के लिये अधिक टेक्स नही पर भारत के बजारो में बिक्री पर मुल लागत से भी अधिक टेक्स लगा रखे है। एक देश एक कर हेतु गतवर्ष लागू की गई जी.एस.टी से भी पेट्रोलियम प्रदार्थो को मुक्त रखा गया है। इन पर राज्य सरकारे आज भी वेट टेक्स लगा रही है। जिससे हर राज्य में इनके दाम भी अलग-अगल है, इस मामले मे 28 प्रतिशत वेट टेक्स के साथ मध्यप्रदेश पुरे भारत में अव्वल हैं यदि राज्य सरकार भी चाहे तो वेट कम करके मुल्य वृद्धि को रोक सकती है। लेकिन पिछले 04 सालो मे किसी भी सरकार ने कोई प्रयास नही किए। ज्ञापन मे यह भी बताया गया कि भारत और मध्यप्रदेश सरकार को इस दिशा मे निर्देशित कर मूल्य वृद्धि को नियंत्रित करवाएं। अन्यथा भविष्य मेे ऐसी मूल्य वृद्धि पर जन आंदोलन के लिये बाध्य होना पडेगा। ज्ञापन का वाचन र्दििग्वजयसिंह कानवन ने किया।
उधर इस मौके पर दो अन्य ज्ञापन भी दिए गए। एक ज्ञापन किसान क्रांति सेना द्वारा राष्टपति के नाम दिया गया। जिसमे बताया गया कि पाटीदार अनामत आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने किसानो की कर्म माफी एवं पाटीदार समाज गुजरात को आरक्षण देने की मांग को लेकर भूख हडताल करने की अनुमति गुजरात सरकार से मांगी थी। किंतु सरकार ने अनुमति नही दी। गुजरात सरकार ने पटेल को घर मे ही एक तरह से नजरबंद कर दिया है। जिसके चलते हार्दिक पटेल 12 दिनो से घर मे ही भूख हडताल पर है। गुजरात सरकार ने पटेल एवं पाटीदार समाजजनो की मांगो को लेकर अभी तक कोई चर्चा नही कर मानव अधिकारो का उल्लंघन किया है। देशभर के पटेल समर्थक हार्दिक पटेल के पास पहुंचना चाह रहे है। किंतु गुजरात सरकार किसी को नही जाने दे रही। ज्ञापन मे बताया गया कि गुजरात सरकार प्रतिदिन मानव अधिकारो का उल्लंघन कर पटेल के समर्थको को प्रताडित कर रही है। इसलिए तत्काल गुजरात सरकार के विरूध कठोर कार्रवाई कर हार्दिक पटेल के साथ न्याय किया जाए। यह ज्ञापन राष्टपति के नाम दिया गया।
इसी के साथ एक ओर ज्ञापन तिलगारा के किसानो द्वारा किया गया। जिसमे बताया गया कि हल्का नंबर 4 मे किसानो की फसल खराब हो रही है। किंतु फिर भी अभी तक प्रशासन द्वारा इसको लेकर कोई मुआयना नही किया गया। ज्ञापन का वाचन किसान क्रांति सेना के जिलाध्यक्ष रामगोपाल पाटीदार ने किया।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष अभिषेक मोदी, चुनाव अभियान समिति के चेयरमेन अमित जैन विक्की, किसान कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष दशरथसिंह पटेल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरेश पटेल, युवक कांग्रेस अध्यक्ष विजयसिंह पंवार, प्रदेश युकां सचिव दिनेश गिरवाल, अशोक सोनी, निरंजनसिंह पंवार, धर्मेन्द्रसिंह नाथावत, आत्माराम जाट, सुनील सांखला, साजिद खान, निर्मल वर्मा, अब्दुलखालिक बादशाह, सुरेश जाट, इश्वरसिंह धान्याखेडी, विक्रम पटेल, शिवनारायण जाट, श्यार्म अिग्नहोत्री, दिनेश मालवीय, अशोक पटेल, कैलाश गुप्ता, दिपक श्रीवास्तव, राजदीप माथुर, मंजुर अली, गोपाल पटेल, विजेन्द्रसिंह राजपुरोहित, जितेन्द्र रावले, यशपालसिंह सिसोदिया, धर्मेन्द्र यादव, जितेन्द्र जोशी, घन्श्यामसिंह डोडिया, तुफानसिंह चंदेल, दिनेश वसुनिया, धर्मराज पाटीदार, पप्पु पाटीदार, आनंदीलाल पाटीदार, रामेश्वर पाटीदार समेत बडी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद थे। इस मौके पर कार्यकर्ताओ ने जमकर नारेबाजी भी की। संचालन नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पटेल ने किया।
No comments:
Post a Comment