आगामी विधानसभा को लेकर राजेश अग्रवाल अपना जन्मोत्सव को लेकर दिखाएंगे दम,भीड़ तय करेगी अग्रवाल का भविष्य
धर्मेंद्र अग्निहोत्रीहैलो धार
बदनावर- भाजपा नेता व पूर्व मंडी बोर्ड डायरेक्टर भोपाल राजेश अग्रवाल अपने जन्मदिन के बहाने विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों एवं स्थानीय नेताओं को सह भोज में आमंत्रित कर अपना दम दिखाएंगे विधानसभा के प्रबल दावेदार माने जाने वाले राजेश अग्रवाल आज दोपहर स्थानीय कृषी उपज मंडी में एक भव्य आयोजन कर आगामी विधानसभा के लिए ताल ठोकेंगे अग्रावाल ने मंडी बोर्ड डायरेक्टर रहते हुवे बदनावर विधानसभा को कई सोगाते दी है इसी के बल बूते आज जनता का उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है अग्रवाल परिवार जनसंघ के जमाने से समर्पित भाव से भारतीय जनता पार्टी की सेवा करता आया है अग्रवाल विधानसभा के काफी लोकप्रिय व भोला भाला चहरा माना जा रहा है अग्रवाल के समर्थको ने हर गाव में निमंत्रण पत्र देकर 25 हजार लोगो को आमंत्रित किया हे आने वाली भीड़ अग्रवाल का भविष्य तय करेगी कि आगामी विधानसभा चुनाव में अग्रवाल कितना दम भर पाएंगे। आज जन्म दिन के बहाने संघठन को अपनी ताकत दिखायेंगे
No comments:
Post a Comment