बदनावर विधान सभा चुनाव से पहले का अंतीम बड़ा शासकीय आयोजन रहा विफल
विकासखंड स्तरीय अन्तोदय मेले में वरिष्ट नेताओ व हितग्राहीयो की अनुउपस्थिति रही चर्चा का विषय
धर्मेंद्र अग्निहोत्री
बदनावर-बदनावर कृषि उपज मंडी में आयोजित विकास खंड स्तरीय अंत्योदय मेले में हितग्राहियों की संख्या ना के बराबर थी पूरा पंडाल महिला बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओ से भरा हुआ था मेले में वही लोग दिखाई दे रहे थे जिन्हें किसी ना किसी योजना में लाभ का वितरण किया जाना आगामी विधानसभा के पूर्व शासन का यह अंतिम बड़ा आयोजन होने के बावजूद हितग्राहियों की संख्या कम होने पर विधायक भंवर सिंह शेखावत द्वरा एसडीएम प्रताप सिंह चौहान एवं प्रशासनिक अमले पर काफी नाराज हुए व प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्त लहजे में कहा कि हितग्राही मूलक योजना का लाभ अगर अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंचा तो सबकी नौकरियां नाप दी जाएगी मैं विधायक होकर भी जनता के फोन रात 12 बजे तक उठाता हूं और आप दिन में भी कई बार फोन लगाने पर जनता के फोन तक नहीं उठाते हैं अगर आगे इस तरह की कोई भी समस्या मुझ तक पहुंची तो ठीक नहीं होगा हम सब को हितग्राही मूलक योजना को जन.जन तक पहुंचाना है जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रकाश राव सावंत ने जनपद पंचायत द्वारा किए जा रहे कार्यों को संतोषजनक बताया एवं जनपद पंचायत द्वारा हितग्राहियों को दिए जा रहे लाभ के बारे में बताते हुए शासन की योजनाओं की प्रशंसा की व सभी को मुस्तैदी से कार्य करने के लिए सचेत किया जनपद पंचायत अंत्योदय समिति अध्यक्ष हेमंत मोदी ने कड़े शब्दों में अपनी बात रखते हुए कहा कि शासन द्वारा जो स्थानीय व्यापारियों कि जो अवहेलना की जा रही है वह निंदनीय है अंत्योदय मेले के लिए आज टेंटए माईकए भोजनए तक सभी धार उसे बुलाया गया है जबकि इससे अधिक गुणवत्तापूर्ण सामान बदनावर में कम दाम में उपलब्ध हो सकता था पर यह सब करने के पीछे प्रशासन की क्या मंशा है यह बता पाना मुश्किल साथ ही मोदी ने हितग्राहियों को लाभ नहीं मिल पाने एवं हितग्राहियों की संख्या कम होने पर आपत्ती लेते हुए कहा कि यह सब शासन की राशि का दुरुपयोग करना मात्र है नगर परिषद अंत्योदय समिति अध्यक्ष प्रजेंद्र भट्ट ने पंडित दीनदयाल के नाम से चलाई जा रही अंत्योदय योजना को जनसामान्य के लिए अत्यधिक उपयोगी बताते हुए जन जन को इस योजना लाभ लेने के लिए प्रेरित किया मंच पर विधायक भवर सिह शेखावत ,प्रकाश राव सावंत, हेमंत मोदी ,प्रजेंद्र भट्ट ,रामेश्वर मुकाती ,इश्वर कटारा ,नारायण सिह देवड़ा ,ओपी बना ,इश्वरलाल पाटीदार, समंदर सिह चावड़ा ,नवीन चोहान उमरावमल संघवी ,दुलेसिंग कीर ,सोनु जाट मंचासीन थे
वरिष्ठ नेताओ की अवहेलना पड सकती हे विधानसभा में भारी
विकासखंड स्तरीय अंत्योदय मेले में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही कई बड़े नेता मंच पर नही थे नेताओं को नही बुलाने के पीछे की वजह विधायक भवर सिह शेखावत व स्थानीय नेताओ के बिच अपासी तालमेल नही बेठना भी बताया जा रहा हे
No comments:
Post a Comment