बदनावर विधानसभा के आगाज को लेकर अग्रवाल ने दिखायी ताकत विशाल जनसमुदाय के बिच मनाया जन्म दिन
धर्मेंद्र अग्निहोत्री
हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
बदनावर- भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंडी बोर्ड डायरेक्टर राजेश अग्रवाल का जन्मदिन स्थानीय कृषि उपज मंडी में धूम धाम से मनाया गया जन्मदिन पर विधानसभा बदनावर के कई गांव से महिलाएं एवं पुरुष वर्ग अपने लाडले नेता राजेश अग्रवाल को बधाई देने के लिए पहुंचे राजेश अग्रवाल ने मंडी बोर्ड डायरेक्टर रहते हुए बदनावर विधानसभा के कई गांव मे करोडो के विकास कार्य करवाए सहज भाव से सबके बीच उपस्थित रहने वाले राजेश अग्रवाल का जन्मदिन बदनावर में ऐतिहासिक रूप से मनाया गया
सुबह 11 बजे से शाम तक बधाई देने का सिलसिला चलता रहा स्थानीय नेताओ ने एकजुटता दिखाइ राजेश अग्रवाल के जन्म दिन में उपस्थित होकर बता दिया कि वह भी यही चाहते हैं कि स्थानीय उम्मीदवार यहां से टिकट लाए एवं विधायक बने मंच पर बधाई संदेश देने एवं पुष्पमाला पहनाने का दौर लंबे समय तक चलता रहा बीच.बीच में राजेश अग्रवाल ने माइक लेकर जनता का अभिवादन भी किया और जनता ने नारे लगाते हुए अबकी बार राजेश अग्रवाल अग्रावाल जी संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हे आदि नारे लगाए द्य इतना जनसमुदाय देखकर राजेश अग्रवाल भी भावुक हो उठे और उनकी आंखों में प्रेम के आंसू दिखाई दिए इस अस्मरणीय भीड़ के लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया और कहा बदनावर विधानसभा की जनता मुझे चाहती हे ये उनका प्रेम ही हे जो खुद के व्यक्तीगत खर्च पर आयोजन में शामिल होने आये नही तो आज तक देखा गया हे हे की नेता भीड़ जुटाने के लिए वाहन एवं पेट्रोल की व्यवस्था कर भीड़ जुटाई जाती हे पर ये आपलोगों का राजेश अग्रवाल के प्रती प्रेम हे जो आप उपस्थीत हुवे द्य पिछली बार भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मुझे आश्वासन दिया था कि आप निर्दलीय चुनाव न लड़े पूरी भारतीय जनता पार्टी आपके साथ हे अगले चुनाव में आपको टिकट देगी आपका साथ देगा मैं भारतीय जनता पार्टी का सच्चा सेवक हूं जनसंघ के जमाने से मेरा परिवार भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्पित भाव से कार्यकर्ता आया हैं और यह इतना बड़ा जन समुदाय इसकी सबूत हैं की जनता का प्रेम व आशीर्वाद मुझ पर कितना है मेरे बच्चे मुझे कहा करते थे कि पापा आप परिवार को समय नहीं देते हुए गांव गांव घुमते व आमजन के लिए कार्य करते हैं तो मैंने बच्चों को भी यही बात बोली की ये जो जनता हे यही मेरा परिवार है और मैं जहां तक भी जीऊंगा वहां तक निस्वार्थ भाव से इनकी सेवा करूंगा
सुबह 11 बजे से शाम तक बधाई देने का सिलसिला चलता रहा स्थानीय नेताओ ने एकजुटता दिखाइ राजेश अग्रवाल के जन्म दिन में उपस्थित होकर बता दिया कि वह भी यही चाहते हैं कि स्थानीय उम्मीदवार यहां से टिकट लाए एवं विधायक बने मंच पर बधाई संदेश देने एवं पुष्पमाला पहनाने का दौर लंबे समय तक चलता रहा बीच.बीच में राजेश अग्रवाल ने माइक लेकर जनता का अभिवादन भी किया और जनता ने नारे लगाते हुए अबकी बार राजेश अग्रवाल अग्रावाल जी संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हे आदि नारे लगाए द्य इतना जनसमुदाय देखकर राजेश अग्रवाल भी भावुक हो उठे और उनकी आंखों में प्रेम के आंसू दिखाई दिए इस अस्मरणीय भीड़ के लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया और कहा बदनावर विधानसभा की जनता मुझे चाहती हे ये उनका प्रेम ही हे जो खुद के व्यक्तीगत खर्च पर आयोजन में शामिल होने आये नही तो आज तक देखा गया हे हे की नेता भीड़ जुटाने के लिए वाहन एवं पेट्रोल की व्यवस्था कर भीड़ जुटाई जाती हे पर ये आपलोगों का राजेश अग्रवाल के प्रती प्रेम हे जो आप उपस्थीत हुवे द्य पिछली बार भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मुझे आश्वासन दिया था कि आप निर्दलीय चुनाव न लड़े पूरी भारतीय जनता पार्टी आपके साथ हे अगले चुनाव में आपको टिकट देगी आपका साथ देगा मैं भारतीय जनता पार्टी का सच्चा सेवक हूं जनसंघ के जमाने से मेरा परिवार भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्पित भाव से कार्यकर्ता आया हैं और यह इतना बड़ा जन समुदाय इसकी सबूत हैं की जनता का प्रेम व आशीर्वाद मुझ पर कितना है मेरे बच्चे मुझे कहा करते थे कि पापा आप परिवार को समय नहीं देते हुए गांव गांव घुमते व आमजन के लिए कार्य करते हैं तो मैंने बच्चों को भी यही बात बोली की ये जो जनता हे यही मेरा परिवार है और मैं जहां तक भी जीऊंगा वहां तक निस्वार्थ भाव से इनकी सेवा करूंगा
भोजन व्यवस्था की हुई जमकर तारीफ
जन्मदिन में आए हुए सभी अतिथियों का 20 स्टाल लगाकर स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई एक बार में 3000 लोगों के भोजन करने की व्यवस्था रखी गई थी बिना किसी हड्भडाहट के सभी ने आराम से भोजन किया आम तोर पर इतने बड़े आयोजन में भोजन की व्यवस्था बिगड़ जाती हे
विधान सभा को लेकर देखा जा रहा आयोजन
राजेश अग्रवाल का यह आयोजन विधान सभा में विधायक पद की दावेदरी को लेकर देखा जा रहा हे इतना जन समुदाय देख कर राजेश अग्रवाल का मन जरुर प्र्फुलीत हो गया हो होगा पर असली लड़ाई अब लड्ना हे
आदिवासी नृत्य दल द्वारा दी गयी मनमोहक प्रस्तुती टांडा के आदीवासी नृत्य मंडल द्वरा मादल व आर्केस्ट्रा पर आदी वासी लोग नृत्य मुख्य केंद्र बिंदु रहा भोजन के बाद लोग नृत्य देखने के लिए लोग जमे रहे
नाम राजेश अग्रवाल
पिता श्री बाबूलाल अग्रवाल
माता श्रीमती गीता देवी अग्रवाल
शिक्षा एम कॉम
जन्मदिन 12 सितंबर 1962
पारिवारिक पृष्ठभूमि-. 12 सितंबर 1962 को बाबूलाल जी अग्रवाल के घर जन्मे राजेश को बचपन से ही हिंदु संगठनो के कार्यो के प्रति लगाव रहा । पिता विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष थे। एम कॉम की डिग्री लेकर परिवार के कारोबार जिनिंग फैक्ट्रीए आइल मिल एंव कृषि में भी हाथ बताया और उसे बुलंदी पर पहुँचाया
सफर नामा. भाजपा और विश्व हिंदू परिषद से जुड़े इस व्यक्ति ने राजनीति की सरल सहज और एक ईमानदार समाजसेवी की छवि अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के बीच बना कर आज भी रखी है। दो वर्षों तक विद्यार्थी परिषद अध्यक्ष पद एबदनावर सेवा सहकारी साख समिति संचालक एलियो क्लब अध्यक्ष तथा स्वास्थ्य गतिविधियों का प्रांतीय चेयरमेन ए भाजपा नगर उपाध्यक्षए नगर परिषद में मनोनीत समिति सदस्य एआरएसएस शाखा में मुख्य शिक्षक तथा भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर सुशोभित हुए।
पिछले कुछ वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राज्य मंडी बोर्ड़ भोपाल डायरेक्टर के पद से नवाजा था।इस पद पर रह कर क्षेत्र में ग्रामीण समाज की समस्याओं को दूर कर करोड़ों रुपए के विकास कार्य किये।निःस्वार्थ भाव से विकास के साथ सभी दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वाह किया।
No comments:
Post a Comment