HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday, 1 September 2018

शासकीय नंदराम चोपड़ा उत्कृष्ट विद्यालय बदनावर में नेत्रदान कार्यशाला का आयोजन

शासकीय नंदराम चोपड़ा उत्कृष्ट विद्यालय बदनावर में नेत्रदान कार्यशाला का आयोजन  

धर्मेंद्र अग्निहोत्री 
हैलो धार न्यूज़ पोर्टल 
         बदनावर- ज्ञानदीप मंडल गीता भवन न्यास समिति बड़नगर के द्वारा नेत्रदान पखवाड़े अंतर्गत विद्यार्थियों के  लिए कार्यशाला रखी गई जिसमे गीता भवन न्यास समिति के अध्यक्ष हरि किशन मेलवाणी ,डॉक्टर बी एल ददरवाल  ट्रस्टी और प्रभारी नेत्रदान देहदान प्रकोष्ठ बड़नगरए सतीश नीमा नेत्रदान सहयोगी, विनोद मकवाना ट्रस्टी गीता भवन बडनगर एवं बदनावर प्रेस क्लब अध्यक्ष जगजीवनसिंह पँवार भी उपस्थित थे । 
        प्रारंभ में अतिथिगणों द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा का पूजन दीप प्रज्वलन किया। इसके पश्चात पुष्पहारों से स्वागत ज्ञानदीप मंडल के संयोजक विजय बाफना, संस्था प्राचार्य विक्रम सिंह राठौर,सदस्य, रमेश चंद्र वर्मा , दिनेश हारोड एवं ज्ञान दीप मंडल सचिव प्रदीप पांडेय् ने स्वागत उद्बोधन दिया और कार्यशाला की रूपरेखा संयोजक विजय बाफना ने प्रदान की। 
        इस अवसर पर डॉक्टर   जी एल ददरवाल ने नेत्रदान के संबंध में विद्यार्थियों को जानकारी दी. कौन नेत्रदान कर सकता है, कितने समय तक नेत्रदान किया जा सकता हैए नेत्रदान की आदर्श स्थितिए किन किन रोगों में नेत्रदान नहीं हो सकता आदि जानकारी विद्यार्थियों को विस्तृत रूप से प्रदान की। विनोद जी मकवाना ने अपनी कविताओं के माध्यम से और आदर्श विचारों के साथ विद्यार्थियों का आह्वान नेत्रदान हेतु किया ।हरिकिशन जी मेल वाणी ने अपने अनुभवों को सभी के साथ शेयर करते हुए गीता भवन न्यास समिति ट्रस्ट की विभिन्न गतिविधियों से सभी को अवगत कराया एवं नेत्रदान का आह्वान किया और बताया कि भारत में अशिक्षा के कारण लोग नेत्रदान से भयभीत होते हैं लेकिन जो देह नश्वर हो चुकी है जो अग्नि को समर्पित की जाएगी यदि वह मित्र या किसी नेत्रहीन व्यक्ति को दान स्वरूप प्राप्त होते हैं तो वह दुनिया देख सकेगा और यदि भारत के सब लोग नेत्रदान का संकल्प लें तो भारत से अंधत्व या नेत्रहीन व्यक्तियों का ग्राफ शुन्य हो जायेगा  ।साथ ही विद्यार्थियों को सकारात्मक रूप से ऊर्जा प्रेरण हेतु कई गतिविधियां भी करवाई । आभार विक्रम सिंह राठोर प्राचार्य द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन प्रदीप पांडेय् ने किया।

No comments:

Post a Comment