पुलिस की सक्रियता से बदनावर में गिरवाल पेट्रोल पंप डकैतो को योजना बनाते झाड़ियो के पीछे से पकड़ा
धर्मेंद्र अग्निहोत्री
हैलो धार
बदनावर- बदनावर पूर्व में गिरवाल पेट्रोल पंप पर डकैती करने वाले चार डकैतों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा एसडीओपी जयंत सिंह राठौर एवं थाना प्रभारी पवन सिंघल नेतृत्व में बनाई गई टीम द्वारा बदनावर शहर व आसपास के क्षेत्र में लगातार की जा रही चेकिंग के दोरान मुखबिर की सूचना पर टीआई पवन सिंघल को पता चला कि डाक बंगले के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति रिलायंस पेट्रोल पंप पर लूट करने की मंशा से झाड़ियों में धारदार हथियारों के साथ छुपे बैठे हैं इस पर उपनिरिक्षक अनिल धुरैया अब्दुल रज्जाक खानए दिनेश सिंह सिसोदियाए अनिल व्दीवेदी डाक बंगले पर पहुंचे तो झाड़ियों में पांच व्यक्ति तलवार एवं लट्ठ लेकर रिलायंस पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे थे तथा आपस में बात कर रहे थे की हममे से एक व्यक्ति पेट्रोल भराने जाएगा जैसे ही पेट्रोल भरैग हम तलवार मार कर पैसे छीन कर भाग जाएंगे इस पर पुलिस द्वारा झाड़ियों में छिपे व्यक्तियों की बात सुन उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो 5 आरोपी भागने लगे जिन्हें बड़ी मशक्कत करने के बाद पकड़ा पर उसमे से एक आरोपी नानालाल पिता फततु लाल मोगिया निवासी पंचकवासा फरार हो गया सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपीयो ने अपना नाम हीरोन सिंह पिता रामनारायण पारधी निवासी लक्खाडेह थाना घटिया ऋषिराज पिता मत्तल सिह पारधी निवासी पारधी खेड़ा थाना घटिया मदरू पिता गुलाब पारदी खेड़ा थाना घटिया धर्मेंद्र पिता रमेशचंद्र मोगिया निवासी बस स्टैंड पानबिहार उज्जैन के कब्जे से दो मोटरसाइकिल स्पलेंडर एमपी 13 इएस 6444 एचएफ डीलक्स एमपी 13 इएस 6572 के साथ तलवार शराब की खाली बोतले जप्त की जबकि आरोपी से सघन पूछताछ में उनके द्वारा बताया कि उन्होंने पूर्व में दिसंबर 2017 में गिरवाल पेट्रोल पंप पर भी लगभग 50 हजार की लूट की वारदात को अंजाम देकर नकदी छीनी थी पुलिस की सक्रियता व मुस्तैदी से आरोपियों को पकड़ा
No comments:
Post a Comment