HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday, 26 September 2018

पेरालीगल वालेंटियर्स द्वारा विधिक सेवा जागरूकता शिविर लगाया

पेरालीगल वालेंटियर्स द्वारा विधिक सेवा जागरूकता शिविर लगाया


   हैलो-धार
      धार- जिला सत्र  एंव न्यायाधीश श्रीमती सरिता सिंह के मार्गदर्शन में विधिक सेवा प्राधिकरण जागरूकता शिविर धार के पेरालीगल वालेंटियर्स श्रीमती लेखा, उषा यादव द्वारा लगाया गया।
      शिविर में मुख्य अतिथि अपर सत्र न्यायाधीश सचिव विधिक सेवा प्रधिकरण श्री अतुल खंडेलवाल एंव पेरालीगल द्वारा क्षेत्र की महिलाओं व बच्चों को विधिक जागरूकता की दी गई जिसमें नाश मुक्त समाज लोक उपयोगिता अदालत ,संबल योजना ,आयुष्मान योजना एंव शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को भी विस्तार से बताया ।
       अतिथि श्री खंडेलवाल न्यायधीश ने बताया की अपराध के ख़िलाफ़ लड़ने में आज की महिलाओं को मजबूत होना चाहिए क्योंकि कई महिलाएं अपने जीवनकाल में कई प्रकार के अत्याचार सहन कर लेती हैं, महिलाओं को अपने अधिकारों की जानकारी होना चाहिये,विधिक सेवा के माध्यम से कानूनी जानकारी प्राप्त करे।
     इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती जमुना देवी,पेरालीगल वालेंटियर्स संजय शर्मा,सुनीता गौड़ ,मोनिका,नंदा, सोनाली,अर्चना मुकाती, शिव सिंह तोमर सहित क्षेत्रीय महिला पुरुष उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment