HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday, 6 September 2018

तिरला में खंड स्तरीय अंत्योदय मेला सम्पन्न

तिरला में खंड स्तरीय अंत्योदय मेला सम्पन्न

        हेलो धार
संजय शर्मा
धार /तिरला-बुधवार 5 सितम्बर 2018 को अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती मालती मोहन पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं अध्यक्ष जनपद पंचायत तिरला श्रीमती बिरज बाई गणेश की अध्यक्षता में तथा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत तिरला श्रीमती सुमित्रा अशोक जाट, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती आरती पटेल, सदस्य जनपद पंचायत तिरला श्री रामकिशन पाटीदार, विधायक प्रतिनिधि श्री विकास शर्मा धार के विशेष आतिथ्य में खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेले का आयोजन किया गया। 
मेले में 1396 हितग्राहियों का पंजीयन कर विभिन्न विभागों के द्वारा योजना अन्तर्गत लाभान्वित किया गया। सुश्री राधा डावर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तिरला द्वारा आयोजित मेले में संचालित हितग्राही मुलक योजनाओं तथा लाभान्वित हितग्राहियों के संबंध में जानकारी दी गई। उक्त मेले में स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, कृषि विभाग, पशु चिकित्सा, मत्स्य पालन विभाग, विद्युत मण्डल, आजीविका मिशन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा प्रदर्शनी लागाई गई साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत ई.वी.एम. मशीन एवं व्ही.व्ही.पी.एट. मशीन का प्रदर्शन कर मेले में आये हितग्राहियों को ई.वी.एम. मशीन द्वारा मतांकन करने बाबद् जानकारी दी गई। मेले में समस्त खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment