उप जेल बदनावर में जन्माष्टमी पर बंदियों को राखियां बांध कर संकल्प दिलाया
हैलो-धार
हैलो-धार
बदनावर - श्री हरित क्रांति ग्राम विकास समिति गाजनोद एंव हमारा प्रयास सेवा संस्थान दवरा उप जेल बदनावर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सभी बंदियों को राखियां बांधकर संकल्प दिलाया की हम भविष्य में कभी ऐसा कार्य नहीं करेंगे की हमें दोबारा इस जगह आना पड़े।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व भूमि विकास बैंक अध्यक्ष श्री महेंद्र शक्तावत ,अध्यक्षता जेल अधीक्षक श्री कमल पलासिया ,विशेष अतिथि श्री परमांनद पाटीदार जिला पंचायत सदस्य ,अतिथि समिति अध्यक्ष डॉ अमृत पाटीदार ,संजय शर्मा संस्था अध्यक्ष,विकास शर्मा धार विधायक प्रतिनिधि ,मंचासीन थे।
सर्व प्रथम अतिथि का स्वागत पुष्प माला पहना कर किया गया ,मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा की भगवान श्री कृष्ण का जन्म एक बंदी गृह में हुआ था लेकिन उन्होंने बहार सांसारिक जीवन में करोड़ो ऐसे कार्य किये जो आज भी हम याद करते है ,आपके दवरा जाने अनजाने में जो भी गलत कार्य हो गया इस वजह आज जेल में हो यहां से जाने के बाद कभी भी ऐसा काम नहीं करना की यह दोबारा आना पड़े।
संस्था द्वारा संकल्प करवा कर धार्मिक व ज्ञान वर्धक साहित्य एंव पौधारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर कैलाश चंद्र चौहान ,विकास पाटीदार ,दशरथ ,पत्रकार नवीन चौहान ,धर्मेंद्र अग्निहोत्री ,दिलीप सिंह चौहान ,अल्ताफ मंसूरी ,नितेश शर्मा,संजय शर्मा कानवन , सहित बालिकाओं में आँचल पाटीदार ,किरण, बरखा ,अस्मिता ,परिधी ,नंदनी शर्मा ,महिमा कामदार ,उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment