धार में सपाक्स समाज की बैठक में हुए कई निर्णय, 6 सितम्बर को देशव्यापी भारत बंद का समर्थन
संजय शर्मा
संपादक हैलो धार
धार - धार शहर के एलआईजी कॉलोनी में गणेश मंदिर परिसर में सपाक्स समाज संगठन धार की मंगलवार को महत्वपूर्ण बैठक में सपाक्स समाज के सभी वर्गो, व्यापारिक, सामाजिक एवं अन्य संगठनों के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में सर्वसम्मति से एसटी, एससी एक्ट में संसोधन करने तथा आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू किए जाने एवं समाज को संगठित करने की बात वक्ताओं ने रखी। 6 सितम्बर को देशव्यापी भारत बंद के तहत धार बंद रखने का निर्णय भी सभी व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों की सहमति से हुआ। सपाक्स समाज संगठन धार समाज के सभी वर्गो और जिलेभर में सपाक्स समाज के लोगों से चर्चा कर आगामी रणनीति पर भी विचार विमर्श कर रहा है। सपाक्स समाज की इस बैठक में सवर्ण दलित भाई-भाई, हम में ना खोदों भेदभाव की खाई। कुछ ऐसे विचार रखकर वक्ताओं ने समाज को बांटने की भेदभाव पूर्ण नीति का भी जमकर विरोध किया। समाज की एकता पर सभी ने बल दिया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 5 सितम्बर को शाम 4 बजे लालबाग से बंद को लेकर निवेदन रैली निकाल कर सभी से स्वेच्छिक बंद करने का निवेदन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता पूर्व रेंजर नरेश तिवारी ने की। बंद के दौरान चिकित्सालय, नर्सिंग होम, मेडिकल स्टोर्स ये आकस्मिक सेवा होने से बंद से मुक्त रहेगे। बैठक में धार शहर के अधिकांश व्यापारिक संगठन के पदाधिकारी, सामाजिक संगठन से जुडे लोग तथा सपाक्स समाज धार के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। यह जानकारी डाॅ अशोक शास्त्री धर्मेन्द्र जोशी ने दी।
No comments:
Post a Comment