सोयाबीन उत्पादक किसानों को दी जायेगी 500 रुपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि
हैलो धार
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर जिले के नरयावली में कहा है कि सोयाबीन उत्पादक किसानों को 500 रुपये प्रति क्विंटल के मान से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। किसानों को उड़द के लिये भी प्रोत्साहन राशि देने का निर्धारण किया जा रहा है।
इस मौके पर गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह, सांसद प्रभात झा, विधायक हरवंश सिंह राठौर, श्रीमती पारुल साहू और शैलेन्द्र जैन, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े, हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम के अध्यक्ष नारायण प्रसाद कबीरपंथी, अन्य जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान तथा ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment