HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday, 5 September 2018

जिला शिक्षक सम्मान समारोह समिति ने 151 सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में कीर्तिमान बनाया

जिला शिक्षक सम्मान समारोह समिति ने 151 सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में कीर्तिमान बनाया

शिक्षक  शासकीय सेवा से निवृत्त होने के बाद भी समाज में सेवा कार्य में अग्रणी रहता है --- विक्रम वर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री
धार ने रचा विश्व कीर्तिमान 
संजय शर्मा 
संपादक हैलो धार 
        धार -   जिला शिक्षक सम्मान समारोह समिति धार ने" सेवानिवृत्त शिक्षकों का विश्व का सबसे बड़ा सम्मान समारोह "आयोजित कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में कीर्तिमान बनाया है । शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मिलन महल धार में आयोजित गरिमामय समारोह में सम्मानीय अतिथिगण  विक्रम वर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री, श्रीमती मालती मोहन पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष,  डॉक्टर राज बर्फा जिला अध्यक्ष भाजपा,  पर्वतसिंह चौहान नपाध्यक्ष , रविंद्र चौधरी सीईओ जिला पंचायत,  वीरेंद्र सिंह पुलिस अधीक्षक , अनिल वर्मा जिला शिक्षा अधिकारी,  सतीश भावसार सहायक संचालक जनजाति कार्य विभाग और  संतोष अग्रवाल रिकॉर्ड मैनेजमेंट जज की उपस्थिति में यह समारोह आयोजित हुआ। मंच पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एजीएम  डीसी अग्रवाल ,संरक्षक रामनारायण धाकड़ ,बबन अग्रवाल समिति के अध्यक्ष नारायण जोशी और संस्थापक तथा सचिव सुरेश गोयल भी मंचासीन थे।
       समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर राज बर्फा ने कहा सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान कर समिति ने गौरवशाली कार्य किया है ।34 वर्षों से सम्मान समारोह आयोजित कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में कीर्तिमान बनाकर समिति ने धार जिले का गौरव बढ़ाया है ।धार जिले के सभी नागरिकों की ओर से मैं समिति का अभिनंदन करता हूं ।सभी शिक्षकों को और गुरुजनों को उन्होंने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।
      संबोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक  वीरेंद्र सिंह ने कहा कि देश का निर्माण और समाज का निर्माण शिक्षकों से ही संभव है । शिक्षक ही पीढ़ी दर पीढ़ी तैयार करता है ,जो भविष्य में समाज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में परिवार का ,नगर का, जिले का ,प्रदेश का और देश का नाम रोशन करती है। संस्था की सफलता पर उन्होंने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की। समारोह को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष पर्वत सिंह चौहान ने कहा कि बड़ी ही प्रसन्नता का विषय है कि पहले भी गुरु को सम्मान दिया जाता था और आज भी समिति के माध्यम से यह कार्य निरंतर जारी है। मैं सभी गुरुजनों को नमन करते हुए सभी को शिक्षकों के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान करता हूँ।
      समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री  विक्रम वर्मा ने कहा कि शिक्षक शासकीय सेवा से निवृत्त होने के बाद भी समाज में सेवा कार्य में अग्रणी रहता है। शिक्षक समाज को नई दिशा प्रदान करते हैं। सभी शिक्षकों का मैं अभिनंदन करता हूं। शिक्षक और गुरु समाज को नई और उत्तम दिशा देते हैं।
         34 वर्षों से शिक्षकों के सम्मान की यह यात्रा कर रही समिति बधाई की पात्र है। अपनी और जिले की पहचान बनाने हेतु समिति को साधुवाद। उन्होंने बताया की दीक्षांत समारोह में डॉक्टर राधाकृष्णन जी आए थे तब उनके दर्शनों का लाभ और उनके विचारों को सुनने का सौभाग्य भी उन्हें मिल चुका है।
        जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती मोहन पटेल ने कहा कि शिक्षक में शि का अर्थ शिखर पर ले जाना ,,क्ष से क्षमा करना और क से कमजोरी दूर करना है। शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों को प्रणाम करते हुए समिति को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आने पर बधाई देती हूं।
      समारोह को संबोधित करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  रविंद्र चौधरी ने बताया की शिक्षक की होते हैं जो माता-पिता के बाद सबसे पहले पूजनीय होते हैं। यदि शिक्षक हमें प्रेरित नहीं करते, मार्गदर्शन नहीं देते तो आज हम में से कोई भी अपना स्थान नहीं बना पाता। शिक्षक ही हमारे व्यक्तित्व को आगे ले जाते हैं। सभी गुरुजनों को शिक्षक दिवस पर प्रणाम किया। 
           इनका हुआ सम्मान -समारोह में 151 सेवानिवृत्त शिक्षकों का, 29 हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल में सो प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले प्राचार्यों का, गत वर्ष राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित  संजय शुक्ला का सम्मान किया गया। साथ ही कृषि भूषण सम्मान प्राप्त  राम पाटीदार धामनोद, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं जन सहयोग से विद्यालय में  सुविधाएं  करने वाले  नरेश सेन मोरार,  बालकृष्ण शुक्ला सागोर,  अनिल दलाल देशवालया, जिले में दुष्कर्मियों को सजा दिलवाने में प्रदेश शासन से सम्मानित  जिला पुलिस अधीक्षक  वीरेंद्र सिंह, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शासकीय विद्यालयों के  विद्यार्थियों के चयन हेतु  बृजेश पांडे सहायक आयुक्त जनजाति विभाग, पुरातात्विक सर्वेक्षण कार्यों में विशेष योगदान देने पर  प्रशांत पाटणकर मांडव ,राष्ट्रीय स्तर पर चरक अवार्ड से सम्मानित एवं पंचकर्म चिकित्सक डॉ दिनेश कर्मा ,स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत धार को प्रदेश में प्रथम स्थान लाने में  महत्वपूर्ण सारथी सीएमओ सुश्री डॉ मधु सक्सेना, शिक्षा एवं राज्य स्तरीय मंच संचालन कार्यों में विशेष योगदान हेतु श्रीमती अरुणा बोड़ा,आरजीपीवी यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर कुमारी शिखा खंडेलवाल, स्केटिंग में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने पर कुमारी ऐना शेख, ऑल इंडिया CA प्रवेश परीक्षा में प्रथम बार में ही नवा स्थान प्राप्त करने पर कुमारी हर्षिता किरकिरे, ऑल इंडिया प्रवेश परीक्षा CA में मध्यप्रदेश में दिव्तीय और भारत में 24 वा स्थान प्राप्त करने पर हमजा आसिफ और विभिन्न शासकीय कार्यों को सुचारु रुप से क्रियान्वित करने पर सर्व शिक्षा अभियान के स्त्रोत समन्वयक  भरत सिंह राठौर का भी विशेष रूप से सम्मान किया गया।
             समस्त अतिथियों का स्वागत एवं स्मृति चिन्ह प्रवक्ता आशीष गोयल, योगेश अग्रवाल, वल्लभ अग्रवाल ,कृष्ण कुमार गोयल ,अशोक वर्मा, लक्ष्मीनारायण मुकाती, रमेश सोलंकी ,ब्रजकिशोर बोडा गंगासिंह सिसोदिया, राजेश मालवीय ने भेंट किए। समारोह को सफल बनाने में इरफान पठान ,अनूप गुप्ता ,योगेश चौहान, श्रीमती अरुणा बोड़ा, श्रीमती प्रभावती धाकड़, मनोहर लाल नामदेव, भारत सिंह दसौंधी, भुवान बघेल ,अमृत लाल जैन, रमेश ठाकुर, मिश्रीलाल  आदि का सहयोग रहा। समारोह में गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधिगण पत्रकार गण मीडिया कर्मी आदि उपस्थित थे। यह जानकारी समिति के प्रवक्ता आशीष गोयल ने दी

No comments:

Post a Comment