धार कलेक्टर द्वारा पुनर्वास स्थलों का अवलोकन
संजय शर्मा
हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार, 20 अगस्त 2018 कलेक्टर दीपक सिंह ने सोमवार को जिले में स्थित डूब प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्वास स्थलों का अवलोकन किया और डूब से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में आकस्मिक स्थिति सेक निपटने के लिए की गई तैयारियों तथा व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया। श्री सिंह ने आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए षासन द्वारा नियुक्त एन.डी.आर.एफ. की स्थानीय केम्प का अवलोकन कर वहाॅं पर लाईट वोट एवं लाईट जैकेट की उपलब्धता तथा अन्य आवष्यक तकनीकी उपकरणों की उपलब्धता का भी अवलोकन किया।
श्री सिंह ने एन.डी.आर.एफ. केम्प में डूब से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के आकस्मिक स्थिति में जल स्तर बढ़ जाने और खतरे के निसान तक पहुंच जाने की स्थिति में होने वाले राहत कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देष दिए है कि वे इन क्षेत्रों में आकस्मिक स्थिति निर्मित होने पर राहत तथा बचाव कार्य की अग्रिम रूप से तैयारियां सुनिष्चित करे।
इस अवसर पर संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment