मुख्यमंत्री जी ने तो अपना फ़र्ज निभा दिया अब आपकी बारी है-विधायक श्रीमती नीना वर्मा
धार विधायक द्वारा ग्राम खरसोड़ा में आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण किया
संजय शर्मा
संपादक हैलो धार
धार - समीप ग्रामपंचायत खरसोड़ा में आंगनवाड़ी भवन एंव नवीन सीसी रोड़ का लोकार्पण मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती नीना विक्रम वर्मा अध्यक्षता भाजपा वरिष्ठ नेता मोहन जोशी ,विशेष अतिथि तिरला जनपद उपाध्यक्ष अशोक जाट ,अतिथि किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष डॉ अमृत पाटीदार ,विधायक प्रतिनिधि विकास शर्मा ,मंडल अध्यक्ष अमित पाटीदार ने किया।
अतिथि द्वारा सर्व प्रथम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्प माला भेट कर श्रद्धांजली दी ,स्वागत भाषण विधायक प्रतिनिधि विकास शर्मा ने दिया। मुख्य अतिथि श्रीमती नीना वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा की मुख्यमंत्री जी की हर एक योजना आम जन से जुड़ी हुई है और संबल योजना तो एक ऐसी योजना है जिसमे बच्चे के जन्म से पहले और स्कूल पढ़ाई कॉलेज की फ़ीस की भी सुविधा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कर दी है ,बीमारी में सहायता देना मृत्यु पर भी राशि शासन द्वारा दी जाएगी ,प्रधानमंत्री जी गरीबों को पक्का माकन बना कर दे रहे है.प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने तो अपना फ़र्ज निभा दिया अब आपकी बारी है उन्हें वोट रूपी आशीर्वाद दे कर जिताए।
कार्यक्रम में सम्बल योजना के कार्ड भी वितरण किए गए ,अटल जी की याद में पर्यावरण विद पाटीदार ने अतिथि द्वारा एक फलदार पौधा भी लगाया गया।
इस अवसर पर ग्रामीण जन सहित किसान मोर्चा जिलामहामंत्री संजय मुकाती ,युवामोर्चा मण्डल अध्यक्ष कृष्णा देवड़ा,संजय शर्मा ,दरबार अकोदा,रामलाल ठाकुर , मुरलीधर वैष्णव ,सुनील शर्मा ,सरपंच लुड़ा राम डाबी ,परमानंद पाटीदार ,संतोष भूरिया ,बलराम पाटीदार ,पंडित महेश शर्मा ,कृष्णा पटेल ,कैलाश चौहान ,दिलीप वैष्णव ,दिलीप कामदार ,राकेश पटेल ,मुन्ना लाल पाटीदार ,दिनेश डावर ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मनोरमा शर्मा ,नर्मदा बाई ,अंगूर बाला ,आस पास ग्रामीण सरपंच आदि उपस्थित थे। कक्षा 12 वीं में मेरिड अंक लाने वाले विद्यार्थी सूरज शर्मा का सम्मान भी किया गया ,कार्यक्रम का संचालन शिक्षक महेंद्र दुबे ने व आभार भाजपा आईटीसेल संयोजक संजय शर्मा ने माना
No comments:
Post a Comment