HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday, 28 August 2018

जिला जेल धार में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

जिला जेल धार में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

संजय शर्मा 
हैलो धार 
          धार, 28 अगस्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश /अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला धार के मार्गदर्षन में जिला जेल धार में निरूद्ध बंदियों के मध्य विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित विधिक साक्षरता शिविर को सम्बोधित करते हुए  सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धार अतुल खण्डेलवाल द्वारा मध्यस्थता, आपसी समझौते तथा प्लीबारगेनिंग के माध्यम से प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के लिए बंदियों को विस्तृत जानकारी दी गई। 
            खण्डेलवाल, द्वारा बंदियों को विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देष्य एवं प्राप्त होने वाली विधिक सहायता से भी अवगत कराया। बंदियों को नैतिक आचरण में सुधार लाया जाकर समाज की मुख्य धारा में लाए जाने के लिए आपसी विचार-विमर्श  किया गया। बंदियों ने अपने आचरण और व्यवहार में सुधार लाया जाने का आष्वासन दिया। बंदियों ने अपने प्रकरणों से संबंधित समस्याओं से भी अवगत कराया, जिनके निराकरण के लिए उन्हें सलाह दी गई तथा तत्संबंध में शीघ्र सुलभ न्याय दिलाये जाने के लिए आष्वासन दिया गया। उपस्थित बंदियों से उनके प्रकरणों में पैरवी किये जाने के लिए प्राधिकरण के माध्यम से निःषुल्क अधिवक्ता नियुक्त कराये जाने की सहायता प्राप्त किये जाने की सुविधा उपलब्ध होने से अवगत कराया गया। प्लीबारगेंनिग का लाभ प्राप्त करने की श्रेणी में आने वाले बंदियों को चिन्हित कर उन्हें तत्संबंध में न्यायालय में विधिक सेवा प्राधिकरण, के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत करने के लिए सुझाव दिया गया। 
शिविर में जेल अधीक्षक सतीष कुमार उपाध्याय एवं जेलर यशवंत कुमार मांझी ने भी बंदियों को अपने प्रकरण विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से शीघ्र निराकरण कराये जाने के लिए मार्ग-दर्शन  प्रदाय किया गया।

No comments:

Post a Comment